मसाज के पैकेज में नोएडा में चल रहा देह व्यापार, स्पा सेंटर में गंदा काम कर रहे लड़के लड़कियां

उत्तरप्रदेश के नोएडा में स्पा सेंटर की आड़ में गंदा काम चल रहा है। पुलिस ने जब यहां दबिश दी तो कई लड़के लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। पुलिस को यहां से ऐसी चीजें भी मिली, जिससे साफ पता चल रहा है कि यहां जिस्मफरोशी का धंधा हो रहा है।

subodh kumar | Published : May 21, 2024 1:19 PM IST

नोएडा. उत्तरप्रदेश के नोएडा में स्थित बरोला गांव में पुलिस ने दबिश देकर रंगे हाथों लड़के लड़कियों को धर दबोचा है। वे मसाज के नाम पर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आए। यहां मसाज की जगह धंधा चलता है। यही कारण है कि यहां ग्राहकों की लाइन लगी रहती है। जिसकी शिकायत लंबे समय से पुलिस को मिल रही थी।

मसाज के पैकेज में सेक्स

बताया जा रहा है कि यहां आनेवाले ग्राहकों को मसाज के पैकेज बताए जाते हैं। उसी पैकेज में लड़कियां भी परोसी जाती है। यानी कम पैसे वाले पैकेज में लड़कियां वह सब नहीं करती है। लेकिन ज्यादा पैसों के पैकेज में वहां नौकरी कर रही लड़कियां मसाज के साथ ग्राहक को पूरी तरह खुश करके भेजती है। यहां आनेवाले ग्राहक को पैकेज के साथ ही सभी बातें बता दी जाती है।

कंडोम और सेक्सवर्धक दवाईयां भी मिली

पुलिस ने जब छापा मारा तो दो जोड़े लड़के लड़कियां आपत्तिजनक स्थिति में मिले। यहां ग्राहकों का सेक्स वर्धक दवाईयां और कंडोम भी फ्री में दिये जाते हैं। जिसका पैसा पैकेज में शामिल होता है। बताया जा रहा है कि यहां स्पा सेंटर पर खुलेआम धंधा चलता है यही कारण है कि यहां नोएडा सहित आसपास के ग्राहक काफी संख्या में पहुंचते हैं। इसी कारण यहां के स्पा सेंटर पूरी तरह बदनाम हो चुके हैं। जिसकी बार बार शिकायत मिलने पर पुलिस ने दबिश दी तो रंगे हाथों लड़के लड़कियां पकड़ाए।

यह भी पढ़ें : सेक्स टॉयज के दर्द ने कर दिया था परेशान, डॉक्टरों को भी बाहर निकालने में छूट गए पसीने

भाग गए स्पा सेंटर के मालिक

जैसे ही पुलिस ने नोएडा के एलोरा थाई स्पा सेंटर पर दबिश दी, स्पा सेंटर के नाम पर चकला चला रहे मालिक और मालकिन फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार चकला चला रहे भगवान सिंह और कोमल फरार हो गए हैं। यहां से दो लड़कियां पकड़ाई है। जिन्होंने बताया कि उन्हें नौकरी के नाम पर रखा था। लेकिन उनकी मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे धंधा करवाया जा रहा है। पुलिस ने पकड़े गए लड़कों को जेल भेज दिया है।

यह भी पढ़ें : एक आदमी की चार औरत, दो बीवियां, दो गर्लफ्रैंड, मजे से बीत रही थी लाइफ, जिदंगी में आ गई चौथी...

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी
Modi 3.0 : मंत्री बनने का था ऑफर, भाजपा सांसद ने खुद बताया क्यों कर दिया इंकार
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
Kanchanjunga Express Accident: कैसे हुआ बंगाल में ट्रेन हादसा, 10 पॉइंट में समझिए पूरी घटना