अधजली लाश का सच सामने आया तो हैरान रह गई पु्लिस, पत्नी-गर्लफ्रेंड ने की हत्या

Published : Jan 13, 2025, 06:29 PM IST
etawah crimr

सार

उत्तर प्रदेश के इटावा से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक इंजीनियर पति अपनी पत्नी के सामने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ गलत हरकत किया करता था। 

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 12 जनवरी को जला हुआ शव मिलने की घटना ने सनसनी फैला दी थी। पुलिस की जांच के बाद पता चला कि इस हत्या के पीछे मृतक की पत्नी और उसकी गर्लफ्रेंड शामिल थीं। जांच में सामने आया कि दोनों महिलाओं ने मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया। पुलिस ने पत्नी को गिरफ्तार कर लिया और प्रेमिका की तलाश की जा रही है।

क्या है पूरा मामला

यह मामला उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सिविल लाइन इलाके का है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने सोमवार को इस घटना का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि 11 जनवरी को नई दिल्ली स्थित जिंदल शॉप कंपनी में सिविल इंजीनियर के रूप में काम करने वाले 45 वर्षीय राघवेंद्र यादव की हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि राघवेंद्र की सिर पर किसी भारी चीज से प्रहार कर हत्या की गई। हत्या के बाद शव को रजाई में लपेटकर जला दिया गया, ताकि साक्ष्य मिटाए जा सकें। घटना को अंजाम देने के बाद, आरोपियों ने कई तरह की कहानियां गढ़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्त जांच के आगे उनकी साजिश का भंडाफोड़ हो गया।

परेशान होकर पत्नी ने रची हत्या की साजिश

पत्नी ने बताया कि राघवेंद्र अक्सर उसके साथ मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर उसने और प्रेमिका ने उसकी हत्या की साजिश रची। घटना वाले दिन राघवेंद्र घूमने के बाद घर लौटा तब उसकी पत्नी ने नशीला पदार्थ खिला दिया। जब वह बेसुध हो गया, तो दोनों ने उसके सिर पर लोहे के मूसल से वार कर उसे घायल कर दिया। इसके बाद शव को चारपाई पर रखकर आग लगा दी, ताकि सबूत मिटाए जा सकें।

पुलिस ने बताई ये बात

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि मृतक राघवेंद्र की प्रेमिका उसी के घर में किरायेदार के रूप में रहती थी। इसी दौरान दोनों के बीच अवैध संबंध बने। राघवेंद्र ने प्रेमिका के निजी फोटो खींच लिए थे और उन्हें ब्लैकमेल कर अपने संबंध बनाए रखता था। साथ ही, वह अपनी पत्नी के साथ भी दुर्व्यवहार करता था। इन हरकतों से परेशान होकर पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर उसकी हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें: 60 साल के बुजुर्ग को हुआ प्यार: घर ले आया नई दुल्हन, लेकिन बेटों ने कर दिया कांड

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप
महाराणा प्रताप शिक्षा परिषद समारोह में CM योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता, प्रो. यूपी सिंह पर पुस्तक का होगा विमोचन