
Etawah bajrang dal in Valentine : वेलेंटाइन डे सप्ताह के दौरान इटावा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कुछ युवकों ने खुद को बजरंग दल कार्यकर्ता बताकर परीक्षा देकर लौट रहे भाई-बहन को प्रेमी-युगल समझ लिया और बीच सड़क पर पीटने लगे। जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो आरोपियों को घेरकर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
यह भी पढ़ें : बहू के कमरे में शराब पीकर घुसा जेठ, फिर... बड़े भाई की हरकत से बौखला गया छोटा भाई!
घटना रविवार दोपहर 2 बजे सरैया चुंगी के पास हुई। सैफई क्षेत्र के रहने वाले भाई-बहन परीक्षा देकर घर लौट रहे थे, तभी कुछ युवकों ने उन्हें रोक लिया। युवकों ने खुद को बजरंग दल कार्यकर्ता बताते हुए प्रेमी-युगल समझ लिया और अभद्रता शुरू कर दी। जब लड़की के भाई ने विरोध किया, तो उन पर भी हमला किया गया।
घटना को देखकर स्थानीय लोग भड़क उठे और आरोपियों को घेरकर उनकी पिटाई कर दी। इस दौरान आधा दर्जन आरोपी मौके से भाग निकले, लेकिन तीन युवकों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट और छेड़छाड़ की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इटावा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। प्रभारी निरीक्षक यशवंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार युवकों को जल्द ही जेल भेजा जाएगा और फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़ें : Schools Closed: यूपी में स्कूल बंद! जानिए किन जिलों में कब तक रहेंगी छुट्टियां
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।