आगरा में एक फर्जी पुलिस वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों से वसूली कर रहा था।
आगरा। कहते हैं पुलिस के सामने अच्छे-अच्छे भूत भाग जाते हैं। पुलिस की वर्दी का रौब ही ऐसा होता है। यही वजह है कि अपराधी भी कभी-कभी जुर्म के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करते हैं। हालिया केस आगरा जिले से सामने आया है यहां एक फर्जी पुलिस वाले को अवैध वसूली करते पकड़ा गया है। लोगों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसे ट्रैप कर पकड़ लिया तो पोल खुल गई।
चौकी प्रभारी के सामने भी इंस्पेक्टरगिरी झाड़ी
लोगों से शिकायत मिली कि अबुल उलाह दरगाह के पास एक इंस्पेक्टर वसूली कर रहा है। इस पर चौकी प्रभारी को मामले की जांच के लिए मौके पर भेजा गया। इस पर फर्जी इंसपेक्टर चौकी प्रभारी के सामने भी इंस्पेक्टरगिरी झाड़ने लगा। वह ऐसे ट्रीट कर रहा था जैसे कि सच में पुलिस वाला है। हालांकि कुछ देर बातचीत के बाद उसकी हरकतें संदिग्ध लगने लगीं। थाने लाकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ।
4 हजार रुपये में सिलाई थी पुलिस की वर्दी
राजापुर चुंगी निवासी देवेंद्र उर्फ राजू ने बताया कि पुलिस वालों को कहीं भी जाते समय कोई रोकता नहीं था। इस पर उसने चार हजार रुपये में पुलिस की वर्दी सिलवाई और उसे पहनकर आने जाने लगा। फिर पैसों की जरूरत पड़ी तो वाहनों को चेकिंग के नाम पर रुकवाकर अवैध वसूली करने लगा। आरोपी की बातें सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए कि वर्दी पहनकर खुलेआम घूम रहा था और किसी को कुछ पता भी नहीं चल पाया। आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।