चार हजार रुपये में वर्दी सिलवाई और बन गया पुलिस वाला, पोल खुली तो जमकर हुई खातिर

आगरा में एक फर्जी पुलिस वाले को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी पुलिस की वर्दी पहनकर वाहनों से वसूली कर रहा था।

आगरा। कहते हैं पुलिस के सामने अच्छे-अच्छे भूत भाग जाते हैं। पुलिस की वर्दी का रौब ही ऐसा होता है। यही वजह है कि अपराधी भी कभी-कभी जुर्म के लिए पुलिस की वर्दी का इस्तेमाल करते हैं। हालिया केस आगरा जिले से सामने आया है यहां एक फर्जी पुलिस वाले को अवैध वसूली करते पकड़ा गया है। लोगों से शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने उसे ट्रैप कर पकड़ लिया तो पोल खुल गई।

चौकी प्रभारी के सामने भी इंस्पेक्टरगिरी झाड़ी
लोगों से शिकायत मिली कि अबुल उलाह दरगाह के पास एक इंस्पेक्टर वसूली कर रहा है। इस पर चौकी प्रभारी को मामले की जांच के लिए मौके पर भेजा गया। इस पर फर्जी इंसपेक्टर चौकी प्रभारी के सामने भी इंस्पेक्टरगिरी झाड़ने लगा। वह ऐसे ट्रीट कर रहा था जैसे कि सच में पुलिस वाला है। हालांकि कुछ देर बातचीत के बाद उसकी हरकतें संदिग्ध लगने लगीं। थाने लाकर पूछताछ की तो खुलासा हुआ।

Latest Videos

पढ़ें वसूली कर रहा था फर्जी दरोगा, लाल-नीली बत्ती की स्कॉर्पियो से जमाता था रौब, जौनपुर पुलिस ने ऐसे किया गिरफ्तार

4 हजार रुपये में सिलाई थी पुलिस की वर्दी
राजापुर चुंगी निवासी देवेंद्र उर्फ राजू ने बताया कि पुलिस वालों को कहीं भी जाते समय कोई रोकता नहीं था। इस पर उसने चार हजार रुपये में पुलिस की वर्दी सिलवाई और उसे पहनकर आने जाने लगा। फिर पैसों की जरूरत पड़ी तो वाहनों को चेकिंग के नाम पर रुकवाकर अवैध वसूली करने लगा। आरोपी की बातें सुनकर पुलिस वाले भी हैरान रह गए कि वर्दी पहनकर खुलेआम घूम रहा था और किसी को कुछ पता भी नहीं चल पाया। आरोपी के खिलाफ फर्जीवाड़ा का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts