
शाहजहांपुर। पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को शिष्या से दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने निर्दोष करार दिया है। शाहजहांपुर स्थित मुमुक्षु आश्राम में स्वामी चिन्मयानंदा ने देश में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी। इसके बाद से राजनीतिक गलियारों में भी चर्चा का बाजार गर्म हो गया है।
स्वामी चिन्मयानंद ने कहा-7 साल बाद मेरे लाडले के हाथ नेतृत्व
पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मया ने कहा की देश परिवर्तन पथ पर लगातार आगे बढ़ रहा है। आने वाले सात साल में देश का नेतृत्व मेरे लाडले के हाथों में होगा। उन्होंने किसी राजनेता का नाम नहीं लिया लेकिन उनका इशारा यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर ही था।
पढ़ें बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी को 6 महीने की सजा, जानिए क्या है पूरा मामला
शहजहांपुर को सुदामापुरी बनना चाहता
स्वामी चिन्मयानंद ने योगी आदित्यनाथ से अपना करीबी रिश्ता होने की बात करते हुए कहा कि वह गोरखपुर को द्वारिकापुरी बनाना चाहते हैं और मैं शाहजहांपुर को सुदामा पुरी बनाना चाहता हूं। हालांकि मैंने इसके लिए कभी अपने संबंधों का लाभ नहीं लिया।
विरोधियों पर बोला हमला
उन्होंने कहा कि मैं जो भी हूं, जितनी भी क्षमता रखता हूं, उस स्तर पर वह सभी दायित्व निभाता हूं और बिना किसी राजनीतिक पद के जनता के लिए काम करता हूं। विरोधियों पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वह जो भी करते हैं अपने लाभ के लिए करते हैं। हर कार्य में पहले अपना लाभ देखते हैं। वहीं स्वामी चिन्मयानंद ने अपने ऊपर शिष्या से यौन शोषण के आरोपों को लेकर कोर्ट के निर्णय पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसे सत्य की जीत बताई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।