Farmers Day : अब आ गया ऐसा AI एनिमल कैमरा, जानवरों से करेगा फसलों की सुरक्षा

Published : Dec 22, 2025, 06:56 PM IST
AI animal camera

सार

Kisan Diwas : 23 दिसंबर को पूरे भारत देश में राष्ट्रीय किसान दिवस मनाया जाएगा। इस मौके पर गोरखपुर ITM गिड़ा के छात्रों ने किसानों की फसल जानवर नुकसान नहीं पहुंचाएं, इसलिए एक ऐसा AI एनिमल कैमरा बनाया है, जो उनकी सुरक्षा करेगा।

गोरखपुर : राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर आईटीएम गिड़ा के छात्रों ने किसानों के फसलों की सुरक्षा को लेकर एनिमल कैमरा तैयार किया है। जिससे किसानों की खेतों की रक्षा की जा सकें। पिछले दिनों यूपी यूपी में कई जिलों में छुट्टा पशुओं के कारण किसान की पूरी फसल तबाह हो गई थी। जिससे किसान कभी निराश एवं परेशान नजर आए थे। सरकार से पशु से निजात दिलाने के लिए गुहार भी लगाई थी।

ITM छात्रों बताया कैसे तैयार किया है AI एनिमल कैमरा

वाराणसी के श्याम इनोवेटर के निर्देश में आईटीएम गिड़ा बीसीए के छात्र अश्वनी उपाध्याय द्वारा फसलों को जानवरों से सुरक्षित रखने के लिए AI एनिमल कैमरा तैयार किया है। अश्वनी ने बताया कि यह कैमरा विशेष रूप से किसानों के खेतों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें हाई ब्राइटनेस रेड और व्हाइट लाइट लगी है। लाल रोशनी जानवरों का ध्यान आकर्षित करती है, जिससे उन्हें यह आभास होता है कि सामने कोई मौजूद है और वे खेत में प्रवेश करने से कतराते हैं।

AI कैमरा 10 से ज्यादा जानवरों की निकालता है आवाजें 

छात्र ने बताया कि इस AI एनिमल कैमरे में ऐसे सेंसर लगाए गए हैं जो जानवरों की मौजूदगी को तुरंत पहचान लेते हैं। जानवर के खेत के पास आते ही यह कैमरा तेज अलार्म बजाता है, जिससे जानवर डरकर भाग जाते हैं। इसके साथ ही यह कैमरा 10 से अधिक जंगली जानवरों की आवाजें निकाल सकता है, जो जानवरों को खेत में आने से रोकने में मददगार साबित होती हैं।

AI किसानों के मोबाइल पर कॉल करेगा

इस कैमरे की खास बात यह है कि जानवर के खेत के नजदीक आते ही न सिर्फ अलार्म बजता है, बल्कि किसान के मोबाइल नंबर पर कॉल भी चला जाता है। यह कैमरा 30 से 50 फीट की दूरी से जानवरों को सेंस कर सकता है और साथ ही तेज अलार्म व हाई ब्राइटनेस लाइट चालू कर देता है। एक बार चार्ज होने पर यह कैमरा लगभग 5 दिनों तक लगातार काम करता है।

यह AI कैमरा जानवरों को नहीं करेगा नुकसान

आईटीएम संस्थान के निदेशक डॉ. एन. के. सिंह ने छात्रों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि बाजार में खेतों की सुरक्षा के लिए हाई वोल्टेज करंट वाले उपकरण उपलब्ध हैं, जिनसे कई बार जानवरों के साथ-साथ किसान भी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। लेकिन आईटीएम के छात्रों ने बिना किसी जानवर को नुकसान पहुंचाए और मानव सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह AI एनिमल कैमरा तैयार किया है।

सिर्फ AI कैमरो बनाने में आया इतना सा खर्च

  • अश्वनी उपाध्याय ने बताया कि इस कैमरे को तैयार करने में लगभग 20 दिन का समय और करीब 35 हजार रुपये का खर्च आया है। इसे बनाने में IR सेंसर, AI कैमरा, 12 मिनी सोलर प्लेट, सेंसर, 6 वोल्ट बैटरी, मोटर गियर और अलार्म का उपयोग किया गया है।
  • यह नवाचार किसानों के लिए एक सुरक्षित, आधुनिक और पर्यावरण के अनुकूल समाधान साबित हो सकता है, जिससे बिना किसी नुकसान के फसलों की रक्षा संभव है। (खबर, इनपुट- सुरेंद्र वाराणसी)

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वंदे मातरम के 150 वर्ष: विधानसभा में CM योगी- 'वंदे मातरम पर समझौता बना देश के बंटवारे की नींव'
BHU में अब क्या हो गया?, पीएचडी के छात्र बैठे धरने पर, आखिर क्या हैं उनकी मांगे