नोएडा के रेस्टोरेंट में आग लगने से अफरातफरी, दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचींं

नोएडा के सेक्टर 18 में शुक्रवार को आग लगने से अफरातफरी मच गई। नोएडा के ग्रेवटी मंत्रा रेस्टोरेंट में आग लग गई है। सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंचकर आग बुझाने के प्रयास कर रही हैं।

नोएडा। उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर 18 में शुक्रवार सुबह एक रेस्टोरेंट में आग लगने से हड़कंप मच गया है। नोएडा के ग्रेवटी मंत्रा रेस्टोरेंट में अचानक धुंआ उठता देख लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देखते ही देखते रेस्टोरेंस से आग की लपटें उठने लगीं। कुछ देर में सूचना पर दमकल की गाड़ियां भी पहुंच गई। आग बुझाने के प्रयास किया जा रहा है।

सुबह आग लगने की घटना से इलाके में अफरातफरी
सुबह रेस्टोरेंट में आग लगने की घटना से इलाके में अफरातफरी का माहौल हो गया। आसपास के लोग मौके पर जुट गए। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया गया। आसपास की दुकानों में आग का खतरा फैलने लगा। हांलाकि दमकल के पहुंचने के बाद आग कम होने लगी। आग किस कारण से लगी ये फिलहाल पता नहीं चल सका है। आग बुझने के बाद इसकी भी जांच की जाएगा। लोगों का अनुमान है कि शॉर्ट सर्किट के कारण ही आग लगी होगी।

Latest Videos

पढ़ें ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट से झोपड़ी में लगी आग, पांच बच्चों सहित सात लोग जिंदा जलकर मरे, एक महिला की हालत गंभीर

घटना में किसी के आहत होने का मामला नहीं आया
रेस्टोरेंट में आग लगनी की घटना में किसी के आहत होने का मामला सामने नहीं आया है। दमकल के साथ ही मौके पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी। रेस्टोरेंट में आग की घटना से अंदर रखा काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। 

दो दिन पहले भी लगी थी आग
नोएडा के सेक्टर 144 में भी दो दिन पहले बुधवार को एक रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई थी। सिलेंडर में गैस रिसाव के कारण आग लगी थी। इस दौरान कर्मचारियों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई थी। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह