Badaun : एक लड़की के दो बॉयफ्रेंड, गर्लफ्रैंड ने दूसरे का किया वो हाल, सुनकर कांप गई लोगों की रूह

Published : Apr 09, 2024, 04:42 PM IST
girlfriend

सार

उत्तरप्रदेश के बदायूं में एक युवक को अपने दोस्त की गर्लफ्रैंड से इश्क लड़ाना भारी पड़ गया। गर्लफ्रैंड और बॉयफ्रेंड ने मिलकर दूसरे को ऐसी सजा दी की सुनने वालों तक की रूह कांप उठी।

बदायूं. यूपी के बदायूं में एक लड़की के दो बॉयफ्रैंड थे। वह पहले वाले से प्यार करती थी। लेकिन दूसरे से मजबूरी के कारण वह नजदीक हो गई थी। क्योंकि दूसरे से उसे आर्थिक मदद मिली थी। ऐसे में वह चाहकर भी उसे मिलने से नहीं रोक पाती थी। ऐसे में दूसरे आशिक को गर्लफ्रैंड ने ऐसी सजा दी, जिसे सुनकर आपकी भी रूह कांप उठेगी।

नौकरी के चक्कर हुई दोस्ती

दरअसल यूपी के बदायूं सिविल लांइस थाना क्षेत्र में एक सनी नाम के लड़के से शिवांशु गौतम नाम के लड़के की मुलाकात नौकरी के चक्कर में हुई। सनी ने शिवांशु की अपनी ही कंपनी में नौकरी लगवा दी। इसके बाद शिवांशु और सनी इतने गहरे दोस्त हो गए कि उनका एक दूसरे के धर तक आना जाना हो गया। ऐसे में कई बार सनी की गर्लफ्रैंड से भी शिवांशु की मुलाकात हो जाती थी। चूंकि शिवाांशु ने कई बार सनी की गर्लफ्रैंड को जरूरत पड़ने पर पैसे भी दिये। इस कारण शिवांशु और सनी की गर्लफ्रैंड की भी आपस में काफी देर तक बातचीत होने लगी। ऐसे में सनी उसे शिवांशु से बात करने के लिए मना करता था। लेकिन शिवांशु नहीं मानता था, वह जबरदस्ती ही उससे बात करने लगता था, चूंकि उसने शिवांशु से पैसे लेकर रखे थे। इस कारण वह भी फोर्सली मना नहीं कर पाती थी। ऐसे में एक दिन सनी और उसकी गर्लफ्रैंड ने शिवांशु को रास्ते से हटाने का प्लान बना लिया।

कमरे में लेजाकर की हत्या

सनी और उसकी गर्लफ्रैंड ने शिवाशुं को घूमने के लिए बरेली बुलाया, जहां पहले तीनों मिलकर घूमे, इसके बाद एक कमरे में रात गुजारने के लिए गए। जहां शिवांशु और तनु कमरे में पहुंचे तो पहले से छुपकर बैठे सनी ने शिवांशु पर हमला बोल दिया। इसके बाद तनु और सनी ने मिलकर शिवांशु की दुपट्टे से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को बाइक पर रखक जंगल में ले जाकर फेंक दिया।

यह भी पढ़ें: Live in partner की हत्या कर अलमारी में छुपाई बॉडी, दिल्ली के द्वारका में प्यार में मिला धोखा

लाश के साथ सोऐ गर्लफ्रैंड बॉयफ्रेंड

शिवांशु की हत्या करने के बाद सनी और उसकी गर्लफ्रैंड रातभर उसके शव के साथ सोए। इसके बाद दूसरे दिन लाश को जंगल में ले जाकर फेंक दिया। इस मामले में जब लगातार दो दिन तक शिवांशु घर से गायब रहा तो घरवालों ने रिपोर्ट दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने कॉल डिटेल के आधार पर तनु यानी सनी की गर्लफ्रैंड को उठाया तो उसने पूछताछ में सारी कहानी उगल दी।

यह भी पढ़ें: Unique Wedding : दहेज की जगह दूल्हे ने मांगी ये 11 चीज, देशभर में होने लगी इस शादी की चर्चा

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट: भारतीय संस्कृति और आधुनिक तकनीक का अनूठा संगम, उद्घाटन जल्द