UP की शादीशुदा महिला को हुआ Rajasthan के युवक से प्यार, पति को बाथरूम में बंद कर प्रेमी संग भागी दो बच्चों की मां

Published : Apr 08, 2024, 06:56 PM ISTUpdated : Apr 08, 2024, 06:57 PM IST
up lover

सार

यूपी की एक महिला को सोशल मीडिया पर राजस्थान के एक युवक से प्यार हो गया। इसके बाद वह अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ भाग गई।

मुरादाबाद. सोशल मीडिया किस प्रकार इंसान पर हावी होता जा रहा है। इसका ताजा उदाहरण यूपी के मुरादाबाद से सामने आ रहा है। जो लोग एक दूसरे को जानते तक नहीं उन्हें सोशल मीडिया पर एक दूसरे से प्यार हो गया। हैरानी की बात तो यह है कि उन्होंने एक दूसरे के साथ भागने का भी प्लान बना लिया। जबकि महिला दो बच्चों की मां है।

पुलिस निकाल रही कॉल डिटेल

बताया जा रहा है कि यूपी के मुरादाबाद की शादीशुदा महिला को धौलपुर राजस्थान के युवक से सोशल मीडिया पर प्यार हो गया। वे एक दूसरे को चाहने लगे। इसके बाद वे फोन पर भी बातें करने लगे। दोनों की दीवानगी इस तरह परवान चढ़ी की उन्होंने साथ में भागने का भी प्लान बना लिया। इस मामले में पीड़ित पति ने केस दर्ज करवाकर न्याय की गुहार लगाई है।

मोबाइल भी कर लिया बंद

पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि वह अपने फेसबुक फ्रेंड से खूब बात करती थी। वह उसी के पास गई होगी। उसने बताया कि चूंकि वह उसे अच्छे सेभी जानती नहीं है। ऐसे में उसके साथ कुछ गलत हो सकता है। इसलिए वह पुलिस के पास न्याय मांगने पहुंचा है। पीड़ित का कहना है कि पत्नी के इस तरह चले जाने से बच्चों को पालने में भी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर यूपी से लोकसभा चुनाव लड़ रही काजल निषाद को आया हार्ट अटैक, लखनऊ रेफर

बाथरूम में बंद कर भागी

बताया जा रहा है कि जिस वक्त महिला भागी उस वक्त उसका पति बाथरूम में था, तभी वह बाहर से दरवाजा लगाकर भाग गई। उस दौरान उस महिला के दोनों बच्चे भी घर में ही थे। इस तरह पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के संग भागने की जानकारी मिलने पर महिला के पड़ोसियों ने भी उसकी निंदा की।

यह भी पढ़ें: खूबसूरत बीवी की रील पर आए ऐसे कमेंट्स, पढ़कर पति ने कर लिया सुसाइड

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर