
कानपुर। आज के युवाओं को रील बनाने की जैसे लत लग गई है। हालात कैसे भी हो इससे उनको मतलब नहीं रहता है। दुर्घटना भी हो जाए तो मदद करने के बजाए वह पहले पीड़ित की वीडियो बनाने लगते हैं। रील बनाने के चक्कर में ऐसा खो जाते हैं कि फिर चाहे खुद दुर्घटना के शिकार क्यों न हो जाएं। उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रील बनाने के चक्कर में एक युवक की जान ही चली गई। युवक एक दुकान में सिलेंडर में आग लगने के दौरान उसे बुझाने से पहले उसकी रील बनाने में लग गया। इस दौरान अचानक सिलेंडर ब्लास्ट हो गया जिसमें उसकी जान चली गई।
सिलेंडर का टुकड़ा सिर में धंसा
कानपुर के बिल्हौर इलाके में अंडे की दुकान में रखे गैस सिलेंडर से आग की लपटें उठने लगी थी। इस युवक उसे बुझाने लगी। इस दौरान वह सिलेंडर में आग लगने की रील बनाने लगा। इस दौरान सिलेंडर में तेज धमाका हो गया। सिलेंडर का एक टुकड़ा सीधे युवक के सिर में जा धंसा। युवक के सिर से खून की धारा निकलने लगी औह वह वहीं गिर गया। देखते ही देखते युवक की सांसें थम गईं। घटना में चार और लोग भी घायल हो गए।
पढ़ें. रायपुर के बिजली दफ्तर में भीषण आग: 3 KM तक के घर हुए खाली, लगातार हो रहे ब्लास्ट
आग बुझाने के बजाए बना रहे थे रील
इलाके के जीतू बहेलिया नाम के व्यक्ति की अंडे की दुकान में आग ल गग गई थी। इस दौरान निखिल और उसका दोस्त अमन वहां जाकर आग का वीडियो बनाने लगे। आग बुझाने के बजाए निखिल जलते हुए सिलेंडर की वीडियो बनाने लगा। इस दौरान धमाके में उसकी जान चली गई।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।