उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो लोग बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं उनका 'राम नाम सत्य' करा देते हैं।
अलीगढ़। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अलीगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने एक बार फिर अपराधियों को चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि जो लोग बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए खतरा बनते हैं उनका 'राम नाम सत्य' होना तय है।
जो खतरा बनता है उसका 'राम नाम सत्य' करा देते हैं
योगी आदित्यनाथ ने कहा, "कोई सोचता था बेटी और व्यापारी सुरक्षित होकर रात में भी निकल सकते हैं। देखो हम राम को लाते ही नहीं हैं। बेटी और व्यापारी की सुरक्षा के लिए जो खतरा बनता है उसका 'राम नाम सत्य' भी करवा देते दैं। प्रभु राम का नाम लेकर जीवन यापन करते हैं। राम के बिना कोई काम नहीं, लेकिन जब कोई समाज की सुरक्षा के लिए खतरा बनेगा तो उसका 'राम नाम सत्य' भी तय है। जो 10 वर्ष पहले सपना था आज वो हकीकत बना है। आपके वोट से यह हुआ है। वोट गलत लोगों को जाता था तो देश भ्रष्टाचार में डूबता था अराजकता और उपद्रव में डूबता था। गुंडागर्दी होती थी।"
अपराधियों का जीना हराम कर देंगे
सीएम योगी ने कहा, "लोगों को पहले ऐसा लगता था कि अपराधियों का कुछ नहीं होगा। लोग अपराधियों का महिमामंडन करते थे। हमने कहा इन अपराधियों का जीना हराम कर देंगे, गले में तख्ती जरूर लटकवा देंगे। आपने देखा न, लटका ना।"
यह भी पढ़ें- UP : समाजवादी पार्टी नेता ने खुले मंच से दी चेतावानी, हमें वोट दो नहीं तो होगा हिसाब किताब
'राम नाम सत्य' से क्या है योगी आदित्यनाथ का मतलब
बता दें कि 'राम नाम सत्य' किसी के अंतिम यात्रा के समय बोला जाता है। सुरक्षा के लिए खतरा बनने वाले का 'राम नाम सत्य' तय बताकर आदित्यनाथ ने साफ संकेत दिया है कि ऐसे लोगों की मौत करीब है। पिछले कुछ समय में यूपी में कई कुख्यात अपराधियों की मौत हुई है। इनमें मुख्तार अंसारी, मुन्ना बजरंगी, अतीक अहमद, अशरफ, संजीव माहेश्वरी समेत कई माफियाओं के नाम हैं। पिछले दिनों जेल में बंद मुख्तार अंसारी की मौत दिल का दौड़ा पड़ने से हुई थी।
यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव: बेहद कन्फ्यूज नजर आ रहे अखिलेश यादव, 6 सीटों पर बदल दिए 7 उम्मीदवार