UP : समाजवादी पार्टी नेता ने खुले मंच से दी चेतावानी, हमें वोट दो नहीं तो होगा हिसाब किताब

यूपी के बदायूं से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार शिवपाल यादव खुले मंच से वोटर को चेतावनी देते हुए नजर आ रहे हैं। जिसमें उन्होंने साफ कहा कि हमें वोट तो नहीं तो बाद में हिसाब किताब होगा।

subodh kumar | Published : Apr 6, 2024 4:58 AM IST / Updated: Apr 06 2024, 11:53 AM IST

बदायूं. सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। ये वीडियो बदायूं के समाजवादी पार्टी प्रत्याशी शिवपाल यादव का बताया जा रहा है। वे इस वीडियो में खुले आम मतदाताओं को चेतावनी देते नजर आ रहे हैं कि हम सबसे वोट मांगेंगे, वोट दोगे तो ठीक नहीं तो बाद में हिसाब किताब होगा। हालांकि क्या हिसाब किताब होगा ये बात अधूरी छोड़ दी।

भाजपा ने कहा धमकाने वाली पार्टी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य बृजलाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी का मूल चरित्र ही धमकाना है। इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में शिवपाल यादव के बेटे और सहसवान से सपा विधायक ब्रजेश यादव भी नजर आ रहे हैं। हालांकि ये वीडियो कब का और कहां का है। इस बारे में अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है।

शिवपाल यादव ने कहा तोड़ मरोड़ कर दिखाया वीडियो

शिवपाल यादव ने इस वीडियो के बारे में कहा कि जो वीडियो दिखाया जा रहा है। वह 20 से 25 सेकेंड का है। वीडियो में सिर्फ एक लाइन कहीं हुई दिखाई जा रही है। लेकिन उसके बाद और पहले क्या कहा उसे नहीं दिखाया जा रहा है। ये वीडियो पूरी तरह तोड़ मरोड़ कर दिखाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने ये कहा था कि सपा से चुनाव लड़कर जीते हैं विधायक बने, जो लोग दूसरे दल में जाकर वोट किया, उनके लिए कहा था कि अगले चुनाव में जनता उनसे हिसाब किताब करेगी। बस इसी लाइन को काट कर दिखाया है।

यह भी पढ़ें: मजदूरी कर बनाई दाल बाटी, ये है आईपीएल की टॉप टीम राजस्थान रॉयल्स

अपराधी दंगाई सपा के घर जमाई

भाजपा के प्रदेश कार्यालय पर मी​डिया से चर्चा करते हुए पूर्व डीजीपी और सांसद बृजलाल ने कहा कि शिवपाल यादव का बदायूं में वोट न देने पर हिसाब किताब कर धमकाने वाली बात समाजवादी पार्टी के लोगों की असलियत को उजागर करता है। उन्होंने कहा कि वीडियो में साफ कहा गया है कि वोट न देने पर लोगों से हिसाब किताब करने की बात कहकर सीधे तौर पर धमकाया है। उनका कहना है कि अपराधी, माफिया और दंगाई लोग सपा के घर जमाई है। वे यह भी बोले की ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। इससे पहले भी कई बार सपा के नेता इस प्रकार की हरकतें कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: काव्या धाकड़ ने इसलिये खेला था किडनैप का खेल, जानिये क्या थी असली चाहत

Read more Articles on
Share this article
click me!