
लखनऊ. लोकसभा चुनाव से पहले आतंकवादी गतिविधि को अंजाम देने के लिए दो पाकिस्तानी सहित तीन आतंकवादी योजना बना रहे थे। लेकिन वे किसी घटना को अंजाम देते, इससे पहले एसडीएफ ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। टीम ने तीनों आतंकवादियों को भारत नेपाल की सीमा के पास से गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में किया प्लान का खुलासा
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश की एसटीएफ टीम ने भारत में आतंकवादी घटना को अंजाम देने वाले तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया है। इन तीनों को भारत नेपाल बार्डर के पास से गिरफ्तार किया है। इनमें से दो आतंकवादी पाकिस्तान से और एक जम्मू कश्मीर का रहने वाला है। इन सभी से कड़ी पूछताछ की गई। जिसमें उन्होंने अपने प्लान का खुलासा भी किया है।
ये हैं आतंकवादी घटना को अंजाम देने वाले आरोपी
दरअसल एसटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी एजेंसी आईएसआई के माध्यम से भारत में आतंकवादी घटना को अंजाम देने के लिए तीनों योजना बना रहे हैं। ऐसे में यूपी की एटीएस टीम ने सोनौली बार्डर से पाकिस्तान के रावलपिंडी निवासी मोहम्मद अल्ताफ बट, इस्लामाबाद के निवासी सैयद गजनफर और जम्मू कश्मीर के रहने वाले नासिर अली को गिरफ्तार किया। इन तीनों की गतिविधियां संदिग्ध नजर आ रही थी। पूछताछ में उन्होंने कई अहम खुलासे किये।
मुजफ्फराबाद से ट्रेनिंग लेकर आए थे आतंकवादी
पूछताछ में अल्ताफ बट ने बताया कि वह मुजफ्फराबाद से असलाह की ट्रेनिंग लेकर आया था। वह हिजबुल हैंडलर के कॉन्टेक्ट में काम करता था। उसी ने अल्ताफ को नेपाल के रास्ते भारत में एंट्री करने का आदेश दिया था। वे हिजबुल के इशारे पर भारत नेपाल की सोनौली बार्डर से भारत में मंगलवार की रात को घुस रहे थे। तभी उन्हें सुरक्षाबलों की टीम ने धर दबोचा।
यह भी पढ़ें: पत्नी के खौफ में कांग्रेस नेता ने किया सुसाइड, फिर पिता ने भी खाया जहर
लखनऊ एटीएस को सौंपे आतंकवादी
एसटीएफ की टीम ने तीनों आतंकवादियों से पूछताछ करने के बाद उन्हें लखनऊ की एटीएस को सौंप दिया। सैयद गजनफर ने बताया कि उसे नेपाल की काठमांडू में आईएसआई का एक हैंडलर मिला। जिसने अल्ताफ और सैयद को फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से भारत में एंट्री करवाई।
यह भी पढ़ें: 17 हजार करोड़ थी Byjus की नेटवर्थ, एक साल में सड़क पर आ गई दुनिया की सबसे अमीर कंपनी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।