लोकसभा चुनाव: पीएम मोदी ने गाजियाबाद में किया रोड शो, सड़क पर उमड़ा जनसैलाब

Published : Apr 06, 2024, 06:21 PM ISTUpdated : Apr 06, 2024, 06:56 PM IST
Narendra Modi Road show in UP

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया। उनके साथ यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौजूद रहे।

गाजियाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार शाम को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रोड शो किया। इस दौान पीएम की एक झलक पाने के लिए सड़क पर जन सैलाब उमड़ा। सड़क के दोनों किनारों से लेकर छत और बालकनी तक, हर जगह लोग ही लोग थे। लोग मोदी..मोदी.. के नारे लगा रहे थे। जिस सड़क से रोड शो गुजरा वहां भीड़ ही भीड़ दिखी। पूरे इलाके को भाजपा के बैनर और झंडों से पाट दिया गया था।

रोड शो के लिए बनाए गए रथ पर नरेंद्र मोदी के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद थे। भाजपा उम्मीदवार अतुल गर्ग और केंद्रीय मंत्री एवं मौजूदा सांसद वीके सिंह भी पीएम के साथ रहे। करीब 1.5 किलोमीटर लंबा रोड शो करने में पीएम को करीब 1 घंटा लग गया। 

 

 

रोड शो के दौरान लोगों ने फूलों की बारिश कर नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री अपने हाथ में भाजपा का चुनाव चिह्न कमल लिए हुए थे। रोड शो में महिलाओं की भागीदारी भी खूब दिखी। बड़ी संख्या में महिलाएं पीएम मोदी का स्वागत करने आईं थीं। पीएम के रोड शो को लेकर सुरक्षा के बेहद पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सड़क के दोनों किनारे बैरिकेडिंग की गई ताकि कोई पीएम के वाहन के सामने या बेहद पास नहीं आ सके। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था।

सहारनपुर और अजमेर में पीएम ने की जनसभा

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए प्रचार अभियान चला रहे हैं। शनिवार को उन्होंने पहले उत्तर प्रदेश के सहारनपुर और बाद में राजस्थान के अजमेर में जनसभा को संबोधित किया। अपनी सभाओं में नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। 

यह भी पढ़ें- कांग्रेस के घोषणापत्र में झलकती है मुस्लिम लीग की छाप, बचे-खुचे हिस्से में वामपंथी हावी: PM

उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस द्वारा जारी किए गए घोषणा पत्र को झूठ का पुलिंदा बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में आजादी के बाद के मुस्लिम लीग की झलक दिख रही है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस ने जारी किया झूठ का पुलिंदा, हर पन्ने से आ रही भारत के टुकड़े करने की बू: नरेंद्र मोदी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ