
फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश). आए दिन कर्ज नहीं चुका पाने की वजह से लोग मौत को गले लगाने के लिए बेबस हो जाते हैं। यूपी के फिरोजाबाद एक ऐसी ही दुखद खबर सामने आई है। जहां एक शख्स को महज 4500 रुपये का कर्ज न चुकाने के कारण सूदखोरों ने ने इस कदर प्रताड़ित और मारपीट की उसने सुसाइड कर लिया। उसे बंधक बनाकर रखा गया था।
युवक को इस कदर किया प्रताडित की उसे मरना पड़ा
दरअसल, युवक की प्रताड़ित करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद बुधवार शाम को युवक ने आत्महत्या का कदम उठा लिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक की मां ने सूदखोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने गुरुवार को तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी है।
पिता की मौत और मां के साथ रहता है
फिरजाबाद पुलिस ने मृतक युवक की पहचान 26 वर्षीय कमल के रूप में की है। कमल अपनी मां कृष्णा देवी के साथ रहता था और उसके पिता की पांच साल पहले ही मौत हो चुकी है। मृतक आर्थिक रूप से परेशान था, इसलिए उसने कर्ज लिया था। लेकिन समय पर नहीं चुकाने की वजह से आरोपी सूदखोर उसे प्रताड़ित करने लगे। अब तो आरोपियों ने उसका अपहरण तक कर लिया था।
मिलने बुलाया घर और कर लिया अपहरण
मृतक की मां ने बताया कि मेरे बेटे कमल ने आरोपी प्रमोद से 60 हाजर रुपए का कर्जा लिया था। जिसमें से वह काफी कुछ दे चुका था, सिफ 4500 रूपए ही बाकी थे। बेटा कहता था कि प्रमोद इन पैसों के लिए रोज जान से मारने लिए धमकाता है। आरोपी अब तो बेटे और परिवार को धमकाने के लिए घर तक आने लगा था। हमने उससे कहा था कि हम सारा पैसा चुका देंगे, बस थोड़ा सा सामय दीजिए। लेकिन वह नहीं माना 6 जुलाई को प्रमोद ने कमल को अपने घर मिलने के लिए बुलाया था। लेकिन वहां उसको किडनैप कर लिया गया। फिर उसे जानवरों की तरह प्रताड़ित किया, आखिर में कमल टूट गया और यह कदम उठा लिया।
'नॉनवेज नहीं मिलेगा तो नहीं करूंगा शादी, जानें UP में दूल्हे की डिमांड के बाद क्या हुआ
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।