गाजियाबाद में 3 साल पुरानी खुन्नस में दोस्त की हत्या, आरोपितों ने गला काटकर नहर में फेंका शव

Published : Jan 29, 2023, 10:40 AM IST
dead body

सार

यूपी के गाजियाबाद में तीन साल पुरानी खुन्नस के चलते दोस्त की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद: मुरादनगर के डिडौली गांव में 22 जनवरी को लापता हुए कृष्ण के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। शव को आरोपितों की निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से सौंदा गंग नहर पुल के पास से बरामद किया गया है। इस मामले में 3 आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है।

काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने दर्ज कराया केस

पुलिस की ओऱ से दी गई जानकारी के अनुसार तीन साल पुरानी खुन्नस में दोस्त ने ही कृष्ण को मौत के घाट उतारा था। उसने इस वारदात को साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, बलकटी को भी बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि 22 जनवरी 2013 को डिडौली गांव का रहना वाला कृष्ण संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। काफी दिनों तक परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद 24 जनवरी को परिजनों ने मोनू, सुमित समेत अन्य के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज करवाया। यह मुकदमा मुरादनगर थाने में पंजीकृत करवाया गया था।

बोरे में बंद कर फेंका शव

घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए थे। पुलिस के द्वारा आरोपितों के घर की तलाशी ली गई तो वहां से कृष्ण के जूते बरामद हुए। इसके बाद ही पुलिस का शक और भी गहरा हुआ। पुलिस ने मोनू और सुमित को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सोची-समझी साजिश के तहत कृष्ण की गला घोटकर हत्या की गई थी। इसके बाद उसकी गर्दन को काटकर शव को बोरे में बंद किया गया। शव को गंग नहर में पत्थर से बांधकर डाल दिया गया था। आरोपितों ने बताया कि तीन साल पहले आपसी कहासुनी के बाद छोटू कृष्ण से खुन्नस रखने लगा था। वह पहले भी कई बार हत्या की योजना बना चुका था।

शराब पिलाने के कबाद की गई हत्या

22 जनवरी को सभी ने प्लान के अनुसार कृष्ण को शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसके सिर को अलग कर दिया गया। फिलहाल गोताखोरों की मदद से पुलिस शव की तलाश में जुटी हुई है। वहीं आरोपितों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हुई बाइक समेत तमाम अन्य चीजें बरामद कर ली गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपितों को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

योगी सरकार ने आजम खां को दिया एक और बड़ा झटका, समाप्त की गई जौहर शोध संस्थान की लीज

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ