गाजियाबाद में 3 साल पुरानी खुन्नस में दोस्त की हत्या, आरोपितों ने गला काटकर नहर में फेंका शव

यूपी के गाजियाबाद में तीन साल पुरानी खुन्नस के चलते दोस्त की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

गाजियाबाद: मुरादनगर के डिडौली गांव में 22 जनवरी को लापता हुए कृष्ण के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है। शव को आरोपितों की निशानदेही पर गोताखोरों की मदद से सौंदा गंग नहर पुल के पास से बरामद किया गया है। इस मामले में 3 आरोपितों को गिरफ्तार भी किया गया है।

काफी खोजबीन के बाद परिजनों ने दर्ज कराया केस

Latest Videos

पुलिस की ओऱ से दी गई जानकारी के अनुसार तीन साल पुरानी खुन्नस में दोस्त ने ही कृष्ण को मौत के घाट उतारा था। उसने इस वारदात को साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल की गई बाइक, बलकटी को भी बरामद कर लिया है। आपको बता दें कि 22 जनवरी 2013 को डिडौली गांव का रहना वाला कृष्ण संदिग्ध परिस्थितियों में घर से लापता हो गया था। काफी दिनों तक परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद 24 जनवरी को परिजनों ने मोनू, सुमित समेत अन्य के खिलाफ हत्या की धाराओं में केस दर्ज करवाया। यह मुकदमा मुरादनगर थाने में पंजीकृत करवाया गया था।

बोरे में बंद कर फेंका शव

घटना को अंजाम देकर आरोपित मौके से फरार हो गए थे। पुलिस के द्वारा आरोपितों के घर की तलाशी ली गई तो वहां से कृष्ण के जूते बरामद हुए। इसके बाद ही पुलिस का शक और भी गहरा हुआ। पुलिस ने मोनू और सुमित को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की। कड़ाई से पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि सोची-समझी साजिश के तहत कृष्ण की गला घोटकर हत्या की गई थी। इसके बाद उसकी गर्दन को काटकर शव को बोरे में बंद किया गया। शव को गंग नहर में पत्थर से बांधकर डाल दिया गया था। आरोपितों ने बताया कि तीन साल पहले आपसी कहासुनी के बाद छोटू कृष्ण से खुन्नस रखने लगा था। वह पहले भी कई बार हत्या की योजना बना चुका था।

शराब पिलाने के कबाद की गई हत्या

22 जनवरी को सभी ने प्लान के अनुसार कृष्ण को शराब पिलाई और फिर नशे की हालत में उसका गला घोंट दिया। इसके बाद उसके सिर को अलग कर दिया गया। फिलहाल गोताखोरों की मदद से पुलिस शव की तलाश में जुटी हुई है। वहीं आरोपितों की निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल हुई बाइक समेत तमाम अन्य चीजें बरामद कर ली गई है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपितों को कोर्ट के सामने पेश किया जाएगा।

योगी सरकार ने आजम खां को दिया एक और बड़ा झटका, समाप्त की गई जौहर शोध संस्थान की लीज

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk