
अयोध्या. दिवाली के मौके पर अयोध्या में आयोजित होने जा रहे दीपोत्सव की तैयारियां करीब पूरी हो चुकी हैं। 7 नवंबर से दीपोत्सव का Live टेलिकास्ट शुरू हो जाएगा। इसके लिए अयोध्या में कई जगहों पर एलईडी लगाई गई हैं। राम की पैड़ी, सरयू के घाटों सहित सभी प्राचीन कुंडों, मठ-मंदिरों पर आकर्षक लाइटिंग होगी।
अयोध्या में दीपोत्सव: इन जगहों से होगा लाइव प्रसारण
डिप्टी डायरेक्टर इन्फॉर्मेशन डॉ. मुरली धर सिंह के मुताबिक, जिन जगहों पर एलईडी लगाई जानी है, वे हैं-राम की पैड़ी, नगर निगम के सामने पार्क, नया बस स्टेशन बाईपास मार्ग, श्रीराम चिकित्सालय के ऊपर भवन, अशर्फी भवन, महोबरा चौराहा, अयोध्या द्वार, राज सदन, जानकी महल, कनक भवन, साकेत महाविद्यालय, सुल्तानपुर बाईपास मार्ग, अंबेडकर नगर बाईपास मार्ग, सहादतगंज बाईपास मार्ग, रायबरेली बाईपास मार्ग, देवकाली मंदिर तिराहा मुख्य नगर में, सहादतगंज हनुमानगढ़ी, सर्किट हाउस के पास, अयोध्या रेलवे स्टेशन पर, सूरजकुंड दर्शन नगर, तुलसी उद्यान, गुप्तारघाट, अंतर्राष्ट्रीय रामकथा संग्रहालय, टेढ़ीबाजार आदि।
अयोध्या में दीपोत्सव की तैयारियां
दीपोत्सव के दूसरे दिन यानी 12 नवंबर को कारसेवक पुरम में सीएम योगी आदित्यनाथ प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। दीपोत्सव के तहत अयोध्या को 24 लाख दीयों से रोशन किया जाएगा। पूरी अयोध्या को रामायणकालीन दृश्यों से सजाने का काम करीब पूरा हो गया है।
अयोध्या में दीपोत्सव पर क्या खास?
अयोध्या में दीपोत्सव के तहत ये चीजें आकर्षण का केंद्र रहेंगी-रामायणकालीन तोरण द्वार, 24 लाख दीप प्रज्ज्वलन, 44 मठ-मंदिरों में भी दीपोत्सव, राम की पैड़ी पर लेजर शो, राम की पैड़ी पर लाइट एंड साउंड शो, राम राज्यभिषेक यात्रा, -रामकथा पार्क पर मेला, 12 स्थानों पर सांस्कृतिक मंच, 4 देशों की रामलीला का मंचन और 3000 कलाकारों की लोक कलाओं पर प्रस्तुति।
अयोध्या में दीपोत्सव पर बनेगा एक वर्ल्ड रिकॉर्ड
अयोध्या का दीपोत्सव विश्व का एक बड़ा आयोजन बन गया है। इसमें 25 हजार से अधिक वॉलिंटियर्स अपनी सेवाएं देंगे। दीपोत्सव 2017 से हो रहा है। इस बार भी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएगा।
पिछले साल 21 लाख दीये जलाए गए थे, जबकि इस बार इनकी संख्या 24 लाख है। 7 नवम्बर से घाटों पर दीये पहुंचने लगेंगे। 8 नवम्बर से 51 घाटों पर दीये जलाने का कार्यक्रम शुरू होगा और 11 नवम्बर को दीये प्रज्ज्वजित किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें
Dev Deepawali: अगर आपका काशी आने का प्लान है, तो ये खबर बड़े काम की है
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।