गांधी-शास्त्री जयंती पर सीएम योगी का संदेश, बोले– “सरकार कर रही बापू और शास्त्री के सपनों को साकार”

Published : Oct 02, 2025, 12:14 PM IST
 gandhi shastri jayanti 2025 cm yogi gorakhpur speech

सार

गांधी-शास्त्री जयंती 2025 पर गोरखपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों महान विभूतियों को नमन किया। सीएम ने स्वदेशी, आत्मनिर्भर भारत, स्वच्छता और जय जवान जय किसान के संदेश को आज की जरूरत बताते हुए दीपावली से पूर्व स्वदेशी मेले की घोषणा की।

महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गोरखनाथ मंदिर स्थित आवासीय भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोनों महान विभूतियों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पुष्पांजलि के बाद उन्होंने कहा कि सत्य, अहिंसा, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर चलकर ही राष्ट्र सशक्त बन सकता है।

गांधी जी ने दुनिया को दिखाया सत्य-अहिंसा का बल

सीएम योगी ने कहा कि महात्मा गांधी ने स्वाधीनता आंदोलन में अहिंसा की ताकत का एहसास पूरी दुनिया को कराया। उनके लिए स्वदेशी सिर्फ आंदोलन नहीं, बल्कि भारतीयों को एकजुट करने का आधार था।

स्वदेशी अब खादी नहीं, आत्मनिर्भर भारत की पहचान

मुख्यमंत्री ने कहा कि आज स्वदेशी भारत की दिनचर्या का हिस्सा है। पीएम मोदी के नेतृत्व में "चिप से लेकर शिप" तक आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार हो रहा है। सीएम योगी ने बताया कि यूपी डिफेंस कॉरिडोर में ब्रह्मोस मिसाइल, एके रायफल और बब्ले स्कॉट पिस्टल का उत्पादन शुरू हो चुका है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि प्रदेश के हर जिले में स्वदेशी मेले होंगे। खादी वस्तुओं की खरीद पर 25% छूट भी मिलेगी।

यह भी पढ़ें: दशहरा-दीवाली पर बड़ा तोहफा! यूपी में AC बसों का किराया हुआ सस्ता, जानिए पूरी डिटेल

खादी-शिल्प से जुड़े कारीगरों को मिलेगा सम्मान

सीएम योगी ने अपील की कि लोग दीपावली पर उपहार में स्वदेशी वस्तुएं दें। इससे रोजगार बढ़ेगा और देश की आर्थिक समृद्धि को बल मिलेगा।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन के जरिए गांधी जी के प्रिय स्वच्छता अभियान को जनांदोलन बना दिया। अब तक 12 करोड़ शौचालय बनने से नारी गरिमा को सम्मान मिला है।

जय जवान जय किसान से आत्मनिर्भर बना भारत

लाल बहादुर शास्त्री को याद करते हुए सीएम योगी बोले कि उनका नारा "जय जवान जय किसान" आज भी उतना ही प्रासंगिक है। 1965 के युद्ध में भारत ने दुनिया को अपनी शक्ति का एहसास कराया। अंत में सीएम योगी ने विजयदशमी की बधाई देते हुए कहा कि पर्व समाज में एकता और सौहार्द के प्रतीक हैं। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम का जीवन हर युग के लिए प्रेरणा है।

यह भी पढ़ें: कौन थे छन्नूलाल मिश्र? कैसे बने पीएम मोदी के करीबी और शास्त्रीय संगीत के दिग्गज?

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर