
Ganga River Water Level: पश्चिमी उत्तर प्रदेश और सीमावर्ती इलाकों में मूसलधार बारिश का असर अब भदोही में साफ नजर आने लगा है। गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है और शुक्रवार शाम तक यह 78.710 मीटर तक पहुंच गया। सीतामढ़ी स्थित केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, पानी हर घंटे 4–5 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है। बीते 12 घंटे में जलस्तर 60–63 सेंटीमीटर ऊपर आ चुका है, जिससे तटीय गांवों में चिंता की लहर फैल गई है।
गंगा का पानी अगर इसी तेजी से बढ़ता रहा तो दर्जनों गांवों में बाढ़ का खतरा गहरा सकता है। जिले में चेतावनी बिंदु 80.20 मीटर और खतरे का बिंदु 81.20 मीटर पर तय है। लोग रातभर जागकर नदी की स्थिति पर नज़र रख रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Naimish Nagar और Varun Vihar: लखनऊ में बनने जा रहे हैं दो नए सिटी, देखें प्लान
बढ़ते खतरे को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। डीएम के निर्देश पर सीतामढ़ी के महर्षि वाल्मीकि घाट से लेकर उड़िया बाबा आश्रम तक निगरानी कड़ी कर दी गई है। तटीय गांवों में बाढ़ चौकियों को फिर से सक्रिय कर दिया गया है, जबकि राहत सामग्री इकट्ठा करने और नावों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का काम तेज़ी से चल रहा है।
राजस्व विभाग के साथ-साथ पुलिस और स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी नियमित गश्त पर हैं। आमजन को अफवाहों से बचने और सिर्फ आधिकारिक निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई है।
यदि गंगा की रफ्तार थमी नहीं, तो प्रशासन को बड़े स्तर पर रेस्क्यू और राहत कार्यों को अंजाम देना पड़ सकता है। ग्रामीणों को अब ऊंचे स्थानों की ओर जाने की चेतावनी दी जा रही है। ऐसे में आने वाले 24 से 48 घंटे हालात को लेकर बेहद निर्णायक हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें: छाता लेकर ही निकलें बाहर! उत्तर प्रदेश में अगले कुछ दिन भारी बारिश की चेतावनी
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।