
Gangwar in Meerut : जानी थाना क्षेत्र के पांचली खुर्द में शनिवार देर रात गैंगवार जैसी स्थिति बन गई। हाल ही में जेल से छूटकर आए रिंकू ने अपने पुराने दुश्मन इमरान पर गोलियां बरसा दीं। सीने में गोली लगने से इमरान की मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले में इमरान का भाई सलमान और उसका रिश्तेदार जावेद भी घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, पांचली खुर्द निवासी रिंकू पुत्र रामे का गांव के ही इमरान और उसके साथियों से काफी समय से विवाद चल रहा था। कुछ समय पहले दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद पुलिस ने रिंकू को जानलेवा हमले के आरोप में जेल भेज दिया था। दो दिन पहले ही वह जमानत पर बाहर आया था।
यह भी पढ़ें : जल्द बंद हो सकते हैं Lucknow के यह 12 फेमस coaching Center! कहीं आप भी तो यहां नहीं पढ़ते?
शनिवार देर रात करीब 11:30 बजे रिंकू ने इमरान को बात करने के बहाने से डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (DFC) के पास बुलाया। वहां दोनों के बीच कहासुनी हुई और बात इतनी बढ़ गई कि हाथापाई होने लगी। तभी रिंकू ने अपनी पिस्टल निकालकर इमरान पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक रिंकू फरार हो चुका था। एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी देहात को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।
यह भी पढ़ें : चीखता रहा मासूम, जलाती रही मां, Ghaziabad में दिल दहला देने वाला कांड!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।