Gautam Budh Nagar Nagar Palika Election Result 2023: गौतमबुद्ध नगर में बीजेपी ने लगाई हैट्रिक, गीता पंडित ने जीतीं

Published : May 13, 2023, 01:58 PM ISTUpdated : May 13, 2023, 07:06 PM IST
Gautam Budh Nagar Nagar Palika Election Result 2023

सार

Gautam Budh Nagar Nagar Palika Election Result 2023: उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव 2023 के नतीजे आज यानी शनिवार को घोषित किए जा चुके हैं। जिसमें 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर पंचायतें का परिणाम सामने आए हैं।

गौतमबुद्ध नगर. उत्तर प्रदेश के 17 नगर निगम, 199 नगर पालिका और 544 नगर परिषद की सीटों पर काउंटिंग पूरी हो चुकी है। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनथ सरकार ने ट्रिपल इंजन का नारा देकर 17 नगर निगम के मेयर पदों पर भगवा लहरा दिया है। वहीं नगर पालिका की बात करें तो यहां भी नगर निगम की तरह अधिकतर सीटों पर भाजपा ने क्लीन स्वीप किया है। गौतमबुद्ध नगर की दाददी नगर पालिका से बीजेपी ने हैट्रिक लगाई है।

  • बता दें कि दाददी नगर पालिका से बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है।
  • दाददी अध्यक्ष पद की उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी गीता पंडित ने यह चुनाव तीसरी बार जीता है।
  • गीता पंडित को 22240 वोट मिले है। वहीं दूसरे नंबर पर सपा के अयूब खान को 16448 वोट मिले।
  • वहीं गौतमबुद्ध नगर में चार नगर पंचायतों तीन पर निर्दलीय और एक पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है।

17 नगर निगम चुनाव जीती बीजेपी

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की बीजेपी सरकार ने 17 नगर निगम में क्लीन स्वीप किया है। बता दें कि वाराणसी, प्रयागराज, लखनऊ, कानपुर, आगरा, झांसी, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, गाजियाबाद, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद और गोरखपुर नगर निगम में महापौर का चुनाव दो चरणों में हुआ था। इसी तरह नगर पालिका और नगर पंचायत का चुनाव भी दो चरणों में संपन्न हुआ था। कुल मिलाकर कहें तो यूपी के नगर निकाय चुनाव में भी योगी जी के बुल्डोजर ने सभी पार्टियों का सूफड़ा साफ कर दिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य, सेवा निर्यात के लिए लागू की विशेष विपणन सहायता नीति
योगी सरकार का वन स्टॉप सेंटर बना महिलाओं की ताकत, न्याय से लेकर रोजगार तक बदली हजारों जिंदगियां