अखिलेश यादव का CM योगी आदित्यनाथ पर बड़ा हमला, कहा- सरकार से कुछ भी पूछो, जवाब तमंचे में है मिलता

सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए अखिलेश यादव ने कई मुद्दों पर सवाल भी उठाए है। उन्होंने एनकांउटर के साथ-साथ यूपी निकाय के लिए जारी हुए गीत को लेकर भी निशाना साधा है। उनका कहना है कि सरकार से कुछ भी पूछो तो जवाब में तमंचा मिलता है।

गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे। यहां पर उन्होंने एक बार फिर राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला करते हुए कहा कि सरकार से किसी भी समस्या का सवाल पूछो तो जवाब में सिर्फ तमंचा बोलते हैं। यह भाजपा का दिवालियापन है। वह आगे कहते है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री इस समय हुंकार भर रहे हैं। अगर वे स्मार्ट सिटी बनवाए होते तो इस प्रकार हुंकार नहीं भरते। काम नहीं करने की वजह इस प्रकार की बातें कही जा रही हैं। अखिलेश यादव ने अंग्रेजी की एक कहावत को कहते हुए सीएम योगी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओल्ड हैबिट्स डाई हार्ड, यानी पुरानी आदतें मुश्किल से मरती हैं। उनका कहना यह भी है कि यह कहावत मैंने इसलिए बोली है क्योंकि जो सुनेंगे वो समझ जाएंगे कि मैं क्या कह रहा हूं।

कई मुद्दों को लेकर अखिलेश ने पार्टी पर साधा निशाना

Latest Videos

इसके अलावा अखिलेश यादव ने बीजेपी द्वारा जारी किए गए गाने को लेकर भी हमला किया है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी की केवल बात कही गई है। गाजियाबाद की पढ़ी-लिखी जनता समाजवादी पार्टी उम्मीदवार को मेयर चुनाव में जीत दिलाएगी। इसको लेकर हमारा पूरा विश्वास है। उन्होंने कहा कि नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी का भाजपा से सीधा मुकाबला है। हमें कई मोर्चों पर लड़ना है। उन्होंने एनकाउंटर के उठाए जा रहे मुद्दों पर भी करारा हमला बोला है। वह यह भी कहते है कि समाजवादियों को सरकार से लड़ने के अलावा डीएम-एसपी से लड़ना है। भाजपा के झूठ से लड़ना है, इनके पैसे से लड़ना है। वहीं तंज कसते हुए अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि उनके टीवी चैनलों से लड़ना है इसलिए सोच लीजिए कितना कड़ा मुकाबला है। उन्होंने दावा किया कि इस बार गाजियाबाद में मेयर का चुनाव समाजवादी पार्टी जीतेगी।

तमंचे के अलावा सीएम योगी के पास नहीं है कोई जवाब

दूसरी ओर एनकाउंटर पर एक बार फिर सवाल उठाते हुए कहा कि जाति और धर्म के आधार पर कानून की धज्जियां उड़ा कर किए जा रहे हैं। महंगाई को लेकर कहते है कि सिलेंडर 1400 रुपए हो गया। इस पर कोई बात नहीं हो रही है। महंगाई के साथ-साथ बेरोजगारी चरम सीमा पर है। इन सबके अलावा सड़कें बनी नहीं, कूड़ा की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। राज्य की जनता को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, वह नहीं मिल पाई। प्रदेश में शिक्षा में क्या स्थान है। इन सब सवालों का जवाब उनके पास नहीं है। इसके अलावा उन्होंने गाजियाबाद में ऑटो चालक की पिटाई में मौत का मुद्दा उठाते हुए अखिलेश ने कहा कि इसमें सरकार की क्या मदद की थी। तंज कसते हुए कहते है कि इनके पास तमंचा के अलावा कोई जवाब नहीं है।

छात्र ने केबिन में घुसकर लोट्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज जारी

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग