छात्र ने केबिन में घुसकर लोट्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन को मारी गोली, गंभीर हालत में इलाज जारी

लोट्स इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज के चेयरमैन को केबिन में घुसकर गोली मारे जाने की घटना सामने आई है। मामले को लेकर पुलिस की टीम जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।

बरेली: लोटस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कॉलेज के प्रबंधक अभिषेक अग्रवाल को उनके ऑफिस में घुसकर गोली मारी गई। गंभीर हालत में जख्मी अभिषेक को एसआसएमएस हॉस्पिटल भेजा गया। इस मामले को लेकर फरीदपुर पुलिस के द्वारा कॉलेज पहुंचकर निरीक्षण किया गया। कॉलेज के कर्मचारियों ने बताया कि गोली मारने की इस घटना को स्टूडेंट ने केबिन में घुसकर ही अंजाम दिया। मामले की जानकारी मिलने के बाद एसपी ग्रामीण के द्वारा कॉलेज पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।

एसपी देहात ने मौके पर पहुंचकर लिया जायजा

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी बी फार्मा थर्ड ईयर का छात्र है। उसका नाम श्रेष्ठ सैनी है और वह प्रेम नगर बरेली का निवासी है। घटना को लेकर एसपी देहात राजकुमार अग्रवाल के द्वारा जानकारी दी गई कि लोटस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के चेयरमैन अभिषेक अग्रवाल को बी फार्मा थर्ड ईयर के छात्र ने गोली मार दी। इस घटना के बाद आरोपी छात्र फरार है और उसकी तलाश में पुलिस की टीम लगी हुई है। इस बीच घायल चेयरमैन को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है। इस बीच कॉलेज के छात्र-छात्राओं में भी दहशत का माहौल है।

गोली मारे जाने की घटना के बाद लोगों में दिख रही दहशत

इस घटना के बाद से कॉलेज की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खड़े हो गए हैं। जिस तरह से छात्र के द्वारा चेयरमैन के ऑफिस में घुसकर गोली मारने की घटना को अंजाम दिया गया उसके बाद छात्र-छात्राओं से लेकर अध्यापकों में भी दहशत का माहौल है। वहीं बताया जा रहा है कि कॉलेज प्रशासन के द्वारा भी आरोपी छात्र के खिलाफ ठोस एक्शन लेने की तैयारी की जा रही है। वहीं पुलिस भी मामले में आरोपी छात्र की तलाश में दबिश दे रही है। हालांकि छात्र ने इस घटना को क्यों अंजाम दिया इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है।

अमरोहा में RLD प्रत्याशी की सभा में पहुंची पुलिस ने बरसाई लाठियां, जान बचाकर भागे लोग

Share this article
click me!

Latest Videos

जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग