सार
यूपी के अमरोहा में चुनावी सभा में नियमों की धज्जियां उड़ने पर पुलिस का एक्शन देखने को मिला। पुलिस ने लोगों पर जमकर लाठियां चलाईं। इस बीच लोग वहां से जान बचाकर भागते नजर आएं।
अमरोहा: हसनपुर में रालोद प्रत्याशी सना की सभा के दौरान पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किए जाने का मामला सामने आया है। सभा में अचानक हुए लाठीचार्ज के बाद वहां पर भगदड़ की स्थिति देखी गई। इस बीच कई लोग नाले में गिरकर चोटिल हो गए। लाठी लगने से भी कई रालोद कार्यकर्ताओं के चोटिल होने की बात सामने आई है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस सभा के लिए अनुमति की शर्तों का पालन नहीं किया जा रहा था और इसी के चलते एक्शन लिया गया।
भीड़ ज्यादा होने पर सड़कों पर आ गए थे लोग
गौरतलब है कि कनैटा रोड पर रालोद प्रत्याशी के समर्थन में खाली प्लाट में सभा करने को लेकर अनुमति मांगी गई थी। यहां भीड़ ज्यादा होने के चलते प्लाट के बजाए लोग सड़कों पर खड़े हो गए। इस बीच पुलिस को निर्धारित स्थान से हटकर सभा करने की सूचना मिली तो इंस्पेक्टर जितेंद्र बालियान फोर्स के साथ वहां पहुंचे। उनके द्वारा पहले लोगों से हटने के लिए कहा गया हालांकि उनके न सुनने पर लाठी फटकार कर उन्हें वहां से खदेड़ा गया। इस बीच सभा को भी बंद करवा दिया गया।
पुलिस ने नहीं की कोई विधिक कार्यवाही
वहीं इस घटना के बाद रालोद नेताओं ने जमकर प्रदेश सरकार और प्रशासन पर निशाना साधा। उनका कहना है कि भाजपा प्रत्याशी के इशारे पर ही पुलिस ने यहां पर लाठीचार्ज किया। सभा के लिए पहले से ही अनुमति मांगी गई थी, उसके बावजूद भी पुलिस के द्वारा लाठीचार्ज किया गया। इस मामले में पुलिस के द्वारा कोई विधिक कार्रवाई नहीं की गई है। पुलिस के द्वारा मामले में आयोजकों को बुलाकर अनुमति की शर्तों का पालन करने की हिदायत देकर उन्हें वापस भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि आचार संहिता के नियमों का पालन करने का निर्देश उन्हें मिला हुआ है। ऐसे में जहां भी नियमों का उल्लंघन किया जाएगा वहां पर पुलिस के द्वारा ठोस एक्शन लिया जाएगा।
अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची यूपी सरकार, कहा- सुना जाए हमारा भी पक्ष