गाजियाबाद में युवक ने खुद कटवाया प्राइवेट पार्ट, वजह जानकर कांप उठेगी रूह

Published : Mar 08, 2025, 09:14 PM IST
ghaziabad crime news Dairy operator private part Cut Kinnar guru plan

सार

Ghaziabad kinnar conspiracy: गाजियाबाद में डेयरी संचालक ने किन्नर बनने के लिए खुद अपना प्राइवेट पार्ट कटवाया। पुलिस जांच में साजिश का खुलासा हुआ, जिसमें दो किन्नरों समेत तीन गिरफ्तार हुए।

Kinnar Cuts his private Parts: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पुलिस को भी हैरान कर दिया। वेब सिटी थाना क्षेत्र में 28 फरवरी की रात डेयरी संचालक संजय यादव का प्राइवेट पार्ट काटने की वारदात ने सनसनी फैला दी थी। पहले इसे साजिश माना जा रहा था, लेकिन पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ, वह और भी चौंकाने वाला था। दरअसल, संजय ने खुद किन्नर गुरु बनने के लिए पैसे देकर यह कदम उठाया था।

पुलिस जांच में बड़ा खुलासा: दो किन्नरों समेत तीन गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में तानिया खान उर्फ बंगालन, जोगेंद्र उर्फ मोहिनी और ब्रह्म सिंह उर्फ अजय को गिरफ्तार किया है। एसीपी वेब सिटी उपासना पांडे के मुताबिक, संजय यादव ने किन्नरों की कमाई को देखकर किन्नर गुरु बनने की योजना बनाई। इसके लिए उसने आरोपियों को पैसे देकर अपने प्राइवेट पार्ट को कटवाया और साजिश के तहत किन्नर गुरु पारो पर आरोप लगाने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें: UP SHOCKER: पत्नी, उसके प्रेमी को मारने को पति ने बुलाए हत्यारे, हुई ये बात और गंवा दिया बेटा

किन्नर पारो को फंसाने की थी साजिश

पूछताछ में सामने आया कि संजय यादव और आरोपियों के बीच पहले से एक साजिश रची गई थी। संजय ने किन्नर गुरु पारो से इलाके को लेकर चल रही रंजिश के कारण उसे फंसाने का प्लान बनाया। इसके तहत 28 फरवरी को तानिया ने सेविंग ब्लेड से संजय का प्राइवेट पार्ट काट दिया और उसे अपने साथ ले गए। बाद में उसे हरनंदी नदी में फेंक दिया गया। पुलिस के मुताबिक, इस काम के लिए संजय ने 10 हजार रुपये भी दिए थे।

पहले पारो पर लगा था आरोप, पुलिस भी रह गई हैरान

इस घटना के बाद संजय यादव के बेटे प्रिंस ने किन्नर गुरु पारो पर अपने पिता का प्राइवेट पार्ट कटवाने का आरोप लगाया था, जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। लेकिन जब सच्चाई सामने आई, तो पुलिस भी दंग रह गई। फिलहाल, तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस अब घटना में इस्तेमाल ब्लेड और संजय के कटे हुए प्राइवेट पार्ट की बरामदगी में जुटी है।

यह भी पढ़ें: देसी घी नहीं, जहर बेच रहे थे! 10,000 लीटर नकली घी बरामद! Holi पर सेहत से खिलवाड़

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सीमा हैदर का SIR फॉर्म चर्चा में, प्रशासन भी हैरान… सचिन ने भरा या नहीं? सस्पेंस बरकरार
वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं