
ghaziabad crime news : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से इस वक्त वक्त बड़ी खबर सामने आई है। हिस्ट्रीशीटर को को पकड़ने गई नोएडा पुलिस की टीम पर भीड़ ने हमला कर दिया। पत्थर फेंके, फिर फायरिंग भी की गई, इसके अलावा एक कॉन्स्टेबल को गोली भी मारी जिससे सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि इस दौरान हुई पत्थरबाजी में 2-3 पुलिसकर्मी घायल हो गए।
दरअसल, यह मामला रविवार रात 12 बजे के बाद का है। जहां नोएडा के फेस-3 थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि लूट के एक मामले में फरार वांटेड बदमाश कादिर उर्फ मंटा गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के नाहल गांव में छिपा है। इसके बाद पुलिस ने रात को ही टीम बनाई और उसको पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी। जहां उसे गिरफ्तार कर लिया गया। लेकिन इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग शुरू कर दी जिसमें कॉन्स्टेबल सौरभ की गोली लगने से मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि नोएडा पुलिस पर अचानक यह हमला वांटेड के साथियों ने किया है। पुलिस कुछ समझ पाती इससे पहले ही आरोपियों ने फायरिंग भी शुरू कर दी। हालांकि कुछ देर बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। लेकिन इस फायरिंग के दौरान पुलिस का ध्यान भटकाकर आरोपी कादिर अपने साथियों के साथ फरार हो गया।
बता दें कि पत्थरबाजी और फायरिंग की सूचना मिलते ही नोएडा पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह मौके पर पहुंचे। घटनास्थल का जायजा लिया। वहीं कई थानों के पुलिसकर्मी भी पहुंचे। लेकिन आरोपी तक तक भाग चुका था। कमिश्रर ने बताया कि आरोपियों की तलाश के लिए टीमें लगाई गई हैं, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। फिलहाल इस हालाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।