CCTV में कैद हुआ इंजीनियर बहू का ‘रौद्र रूप’: सास को खींचकर पीटा, वीडियो वायरल, जानें वजह

Published : Jul 07, 2025, 12:27 PM IST
Ghaziabad daughter-in-law assault

सार

CCTV में कैद रिश्तों की दरार!" गाजियाबाद में बहू ने सास को बेरहमी से पीटा, मां ने खामोशी से वीडियो बनाया! सीढ़ियों से घसीटते हुए रिश्तों का काला सच सामने आया, जानें आखिर क्या था इस घरेलू हिंसा के पीछे छिपा डरावना राज़?

Ghaziabad daughter-in-law assault: रिश्तों की मर्यादा को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। बहू और सास के बीच के विवाद ने उस समय हिंसक मोड़ ले लिया जब एक बहू ने अपनी बुजुर्ग सास की बेरहमी से पिटाई की और उसे सीढ़ियों से घसीटते हुए घर में ले गई। इतना ही नहीं, इस पूरी घटना का वीडियो खुद बहू की मां ने बनाया।

कैसे सामने आया मामला? 

घटना 1 जुलाई 2025 को गाजियाबाद के कवि नगर क्षेत्र की है। CCTV फुटेज में साफ दिखा कि आकांक्षा नाम की युवती अपने घर पहुंची। उसके हाथ में दो छोटे बैग थे और मां मोबाइल फोन से सब रिकॉर्ड कर रही थीं। बहस की शुरुआत सीढ़ियों के पास हुई, जहां उसकी सास बैठी थीं।  जैसे ही बुजुर्ग महिला को एहसास हुआ कि उनका झगड़ा रिकॉर्ड हो रहा है, उन्होंने फोन छीनने की कोशिश की। इस पर आकांक्षा ने अपना आपा खो दिया। उसने अपनी सास को थप्पड़ मारा, दीवार से धक्का दिया और बाल पकड़कर बेरहमी से पीटा।

 

 

सीढ़ियों से घसीटते हुए दृश्य ने चौंकाया 

CCTV में दिखा कि आकांक्षा ने अपनी सास को दरवाजे से खींचते हुए गिरा दिया। महिला की चप्पलें उतर गईं। आकांक्षा ने उन्हें लात से दूर किया और अपनी सास को बुरी तरह घसीटते हुए घर के अंदर खींच ले गई। इस दौरान उसकी मां तमाशबीन बनी रही।

कौन हैं आरोपी? 

जानकारी के अनुसार, आकांक्षा एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वर्क फ्रॉम होम करती है। उसकी शादी ढाई साल पहले अंतरिक्ष नामक युवक से हुई थी, जो गुरुग्राम से काम करता है। शादी के बाद से ही पारिवारिक तनाव की खबरें सामने आ रही थीं। घटना के वक्त अंतरिक्ष घर पर मौजूद नहीं था।

पुलिस ने दर्ज किया केस 

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद कवि नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने IPC की कई धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपियों से जल्द पूछताछ की जाएगी।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ