गाजियाबाद: नवरात्रि पर कुट्टू का आटा खाकर दर्जनों लोग पहुंच गए अस्पताल, जांच में जुटी खाद्य विभाग की टीम

यूपी के गाजियाबाद में कुट्टू का आटा खाने से दर्जनों लोगों के बीमार होने का मामला सामने आया है। भारी संख्या में लोगों के अस्पताल पहुंचने के बाद खाद्य विभाग की टीम भी पड़ताल में लगी है।

गाजियाबाद: मोदीनगर के निवाड़ी थाना इलाके के डबाना गांव में कुट्टू का आटा खाने के बाद कई लोगों की तबियत बिगड़ गई। दर्जनों लोगों को उल्टी, दस्त की शिकायत के बाद सभी को इलाज के लिए ले जाया गया। बताया गया कि सभी लोगों ने बुधवार की रात को कुट्टू का आटा खाया था। इसी के बाद सौंदा गांव के लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आंकड़ों के अनुसार 20 लोगों की तबीयत अधिक बिगड़ी तो इस बात का खुलासा हो सका। हालांकि दर्जनों की संख्य़ा में लोग कूट्टू आटा से बने पकवान खाने के बाद बीमार हैं।

एक ही किराने की दुकान से खरीदा था कुट्टू का आटा

Latest Videos

ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि लोगों ने कुट्टू का आटा सौंदा गांव के रहने वाले मामचंद जो मोदीनगर में किराने की दुकान चलाते थे उनसे ही खरीदा गया था। इस मामले की सूचना मिलने के बाद खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम भी सक्रिय हो गई। लोगों का उपचार अस्पताल में जारी है। ज्यादातर मरीज मोदीनगर के जीवन अस्पताल में भर्ती हैं। मामले में अधिकारियों का कहना है कि जांच के बाद ही कुछ स्थिति सामने आएगी। वहीं आरोपी दुकानदार अपनी दुकान बंद कर मौके से फरार है।

मामले की जांच में जुटी खाद्य विभाग की टीम

मामले के संज्ञान में आने के बाद खाद्य विभाग ने जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों ने बताया कि रात तकरीबन साढ़े आठ बजे के बाद लोगों की हालत बिगड़ने लगी। देखते ही देखते ज्यादातर लोगों को उल्टी, पेट दर्ज और दस्त की शिकायत हुई। एक के बाद एक अस्पताल में दर्जनों लोग पहुंचने लगे। आनन-फानन में मामले की सूचना स्वास्थ्य विभाग और खाद्य विभाग को भी दी गई। जिसके बाद डॉक्टरों ने मरीजों से पूछा तो पता लगा सभी ने कुट्टू के आटे से बने पकवान को खाया है। अधिकारियों का कहना है कि मिलावटी कुट्टू आटा खाने से सभी की तबियत बिगड़ी है। आनन-फानन में सभी के सैंपल जांच के लिए भेजे गए। डबाना के अलावा गांव सौंदा, नगला, शेरपुर, उजैड़ा, डबाना, पतला में भी यही हालात देखने को मिले हैं। मामले को लेकर एसडीएम मोदीनगर शुभांगी शुक्ला ने मीडिया को बताया कि खाद्य विभाग की टीम पड़ताल में जुटी हुई है।

'मुझे जेल भेजा जा सकता है' अखिलेश यादव के बयान पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद बोले- उनका बस चले तो मेरी हत्या करवा दें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?