उमेश पाल हत्याकांड: रिश्तेदारों के घर से लेकर अस्पताल की गैलरी तक, गिरफ्त में आए लल्ला गद्दी ने बताया आखिर कहां गुजारे फरारी के दिन

एसआईटी की टीम के सामने कई दिनों तक फरार रहे लल्ला गद्दी ने फरारी के दिनों की कहानी बताई। उसने कहा कि कई दिनों तक रिश्तेदारों के घर में रहने के बाद उसने मेडिकल कॉलेज की गैलरी में अपना समय गुजारा।

प्रयागराज: एसआईटी की ओर से कई गई पूछताछ में लल्ला गद्दी ने फरारी के दिनों का हाल सुनाया। लल्ला गद्दी ने बताया कि उसने कई जगह पर मदद की आस में गुहार लगाई लेकिन किसी भी करीबी ने उसे शरण नहीं दी। इसके बाद उसने हल्द्वानी में एक मेडिकल कॉलेज में तीमारदारों की तरह से फर्श पर सोकर अपने दिन गुजारे। हालांकि पुलिस उसके शरणदाताओं की तलाश में भी जुटी हुई है।

केस का पता लगने पर करीबियों ने खड़े कर दिए हाथ

Latest Videos

लल्ला गद्दी ने बताया कि मुकदमे में नामजद होने के पता लगने के बाद ही वह बस में बैठकर रामपुर के लिए रवाना हो गया था। इसके बाद वह संभल में परिचितों के घर पर रुका। जब परिचितों को बरेली के केस के बारे में जानकारी लगी तो उन्होंने भी उससे जाने के लिए कह दिया। इसके बाद वह दिल्ली के लिए निकल गया और कई दिनों तक वहां रहा। हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वहां भी शरण देने वालों तक मुकदमे की जानकारी पहुंच गई। इसके बाद उनके द्वारा भी हाथ खड़े कर दिए गए। इसके बाद वह बस में बैठकर हल्द्वानी मदद की आस में पहुंचा। लेकिन उसके करीबियों ने शरण देने से इंकार कर दिया।

अस्पताल में गुजार दिए कई दिन

लल्ला गद्दी को खतरा था कि यदि वह होटल में रुकता है तो उसकी पहचान उजागर हो जाएगी। लिहाजा वह सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज में पहुंचा जहां पर काफी भीड़ थी। अस्पताल की गैलरी में ही फर्श पर सोकर उसने कई दिन गुजारे। वह गिरफ्तारी से दो दिन पूर्व ही बरेली आया था। वहीं इस बीच पुलिस का कहना है कि लल्ला के पास दो मोबाइल थे। इस मोबाइल में फरवरी में एक और मार्च में दूसरे मोबाइल में नया सिम डालकर चलाने की पुष्टि हुई। पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह अफना एक मोबाइल वकील को देकर गया था। दूसरे मोबाइल से वह सिर्फ चुनिंदा लोगों से ही बातचीत करता था। वहीं पुलिस वकील से वह मोबाइल लेकर उसे लैब में भेजेगी। पुलिस उन मैसेज को भी रिकवर करने का प्रयास कर रही है जो डिलीट किए जा चुके हैं।

फसलों की बर्बादी के बाद मुआवजे के ऐलान पर उठे सवाल, किसान नेता बोले- आंकड़ों की बाजीगरी में सरकार तक पहुंच रही सिर्फ रामराज्य की रिपोर्ट

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नितिन गडकरी के प्लान से J&K में होगा 'चमत्कार'
अमृत स्नान के लिए निकले नागा साधुओं की पहली झलक, दिल को छू जाएंगी तस्वीरें
J&K की आवाम को MODI का सबसे शानदार गिफ्ट, PM ने बताया फ्यूचर प्लान
महाकुंभ 2025: पहले ही दिन दिखा ठिठुरती ठंड में श्रद्धा का सैलाब #shorts #mahakumbh2025
ऐसा लगा जैसे अमृत स्नान के लिए पूरा विश्व उमड़ पड़ा हो, महाकुंभ नगरी में दिखा गजब का नजारा