यूपी के होली के बाद कोविड के मामले में दिखा इजाफा, 110 पहुंची सक्रिय मरीजों की संख्या, जानिए कहां मिले सबसे अधिक केस

होली के बाद यूपी में कोविड मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 110 पहुंच गई है। वहीं बुधवार को 14 नए केस सामने आए। इसमें सबसे अधिक 8 केस लखनऊ में मिले हैं।

लखनऊ: प्रदेश में होली के बाद कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। बुधवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 110 पहुंच गई। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8 नए मरीज मिलें। आपको बता दें कि 2023 में पहली बार इतनी अधिक संख्या में सक्रिय मरीज मिलने का मामला सामने आया है।

प्रदेश से सामने आए 14 नए मरीज

Latest Videos

गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या होली के पहले 50 थी। इसमें से 13 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे। हालांकि होली के बाद कोविड के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को भी प्रदेश में 14 नए मरीज सामने आएं। इसमें से सबसे अधिक 8 मरीज लखनऊ में ही मिलें। यह सभी मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे थे। वहां पर जब लक्षणों के आधार पर जांच हुई तो मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोविड के सक्रिय मरीजों में हुए इस इजाफे के बाद मुख्य चिकित्साधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देशित किया गया है कि बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग लक्षणों के आधार पर करवाई जाए। इसी के साथ जांच के दायरे में भी इजाफा किया जाए।

लक्षण दिखाई करने पर जांच का दिया गया निर्देश

लखनऊ से सामने आए 8 सक्रिय केस में सबसे अधिक 3 केस टुडियागंज से सामने आए। मरीजों के द्वारा सर्दी-जुकाम और अन्य समस्या के चलते टेस्ट करवाया गया था। नगरीय सीएचसी में करवाई गई जांच के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि अलीगंज नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 और रेडक्रास नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं चिनहट सीएचसी में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। आपको बता दें कि भले ही मरीजों की संख्या में अचानक यह उछाल देखा गया है लेकिन किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। इस बीच 3 मरीज ठीक भी हुए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु समेत जिले के कई अस्पतालों में कोरोना की जांच करवाई जा रही है। जिन लोगों ने भी कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो वह इन जगहों पर जाकर कोरोना की जांच करवा सकते हैं।

उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम पर घोषित किया गया 5 लाख का इनाम, अभी भी कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute