
लखनऊ: प्रदेश में होली के बाद कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। बुधवार को मरीजों की संख्या बढ़कर 110 पहुंच गई। वहीं प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 8 नए मरीज मिलें। आपको बता दें कि 2023 में पहली बार इतनी अधिक संख्या में सक्रिय मरीज मिलने का मामला सामने आया है।
प्रदेश से सामने आए 14 नए मरीज
गौरतलब है कि प्रदेश में कोविड के सक्रिय मरीजों की संख्या होली के पहले 50 थी। इसमें से 13 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती थे। हालांकि होली के बाद कोविड के मरीजों की संख्या में इजाफा देखा जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को भी प्रदेश में 14 नए मरीज सामने आएं। इसमें से सबसे अधिक 8 मरीज लखनऊ में ही मिलें। यह सभी मरीज विभिन्न अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंचे थे। वहां पर जब लक्षणों के आधार पर जांच हुई तो मरीजों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कोविड के सक्रिय मरीजों में हुए इस इजाफे के बाद मुख्य चिकित्साधिकारियों को भी निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्देशित किया गया है कि बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग लक्षणों के आधार पर करवाई जाए। इसी के साथ जांच के दायरे में भी इजाफा किया जाए।
लक्षण दिखाई करने पर जांच का दिया गया निर्देश
लखनऊ से सामने आए 8 सक्रिय केस में सबसे अधिक 3 केस टुडियागंज से सामने आए। मरीजों के द्वारा सर्दी-जुकाम और अन्य समस्या के चलते टेस्ट करवाया गया था। नगरीय सीएचसी में करवाई गई जांच के बाद इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि अलीगंज नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 2 और रेडक्रास नगरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं चिनहट सीएचसी में 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। आपको बता दें कि भले ही मरीजों की संख्या में अचानक यह उछाल देखा गया है लेकिन किसी भी मरीज को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी है। इस बीच 3 मरीज ठीक भी हुए हैं। सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि सिविल, बलरामपुर, लोकबंधु समेत जिले के कई अस्पतालों में कोरोना की जांच करवाई जा रही है। जिन लोगों ने भी कोई भी लक्षण दिखाई देते हैं तो वह इन जगहों पर जाकर कोरोना की जांच करवा सकते हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।