सार
उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपी गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया है। इस बीच पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। हालांकि कई आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।
प्रयागराज: यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ 5 लाख का इनाम घोषित किया है। उमेश पाल बसपा के विधायक राजू पाल की 2005 में हुई हत्या के मामले में गवाह थे। उनपर और उनके दो सुरक्षाकर्मियों पर 24 फरवरी को प्रयागराज में गोलीबारी और बमबाजी की गई थी। इसके बाद तीनों की मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि गुड्डू मुस्लिम पांच प्रमुख आरोपियों में से एक है जो उस हत्याकांड में शामिल था। सीसीटीवी वीडियो में वह बम फेंकते हुए भी कैद है।
नोटिस चस्पा कर मांगा गया जवाब
इस बीच प्रयागराज विकास प्राधिकरण का एक्शन भी आरोपियों के खिलाफ जारी है। पीडीए ने गुड्डू मुस्लिम के बेटे मोहम्मद आबिद की चिकन शॉप पर नोटिस चस्पा किया है। इस कारण बताओ नोटिस में निर्माण की अनुमति न होने की बात कही गई है और 25 मार्च को 11 बजे तक का समय दिया गया है। इसके बाद इस दुकान को ध्वस्त किया जाएगा। वहीं प्रयागराज की कोर्ट ने उमेश पाल की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर समेत कई लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जिन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है उनमें मोहम्मद साजार, नियाज अहमद, मोहम्मद अरशद, राकेश कुमार और कैश मोहम्मद का नाम शामिल है।
फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी
गौरतलब है कि पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण का एक्शन लगातार उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ लगातार देखने को मिल रहा है। इस बीच फरार आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी जा रही है। हालांकि इसके बाद भी घटना में संलिप्त कई मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। वहीं कई आरोपियों के फरार होने के चलते पीड़ित परिवार भी सवाल उठा रहा है।