उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम पर घोषित किया गया 5 लाख का इनाम, अभी भी कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपी गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया है। इस बीच पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। हालांकि कई आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।

प्रयागराज: यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ 5 लाख का इनाम घोषित किया है। उमेश पाल बसपा के विधायक राजू पाल की 2005 में हुई हत्या के मामले में गवाह थे। उनपर और उनके दो सुरक्षाकर्मियों पर 24 फरवरी को प्रयागराज में गोलीबारी और बमबाजी की गई थी। इसके बाद तीनों की मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि गुड्डू मुस्लिम पांच प्रमुख आरोपियों में से एक है जो उस हत्याकांड में शामिल था। सीसीटीवी वीडियो में वह बम फेंकते हुए भी कैद है।

नोटिस चस्पा कर मांगा गया जवाब

Latest Videos

इस बीच प्रयागराज विकास प्राधिकरण का एक्शन भी आरोपियों के खिलाफ जारी है। पीडीए ने गुड्डू मुस्लिम के बेटे मोहम्मद आबिद की चिकन शॉप पर नोटिस चस्पा किया है। इस कारण बताओ नोटिस में निर्माण की अनुमति न होने की बात कही गई है और 25 मार्च को 11 बजे तक का समय दिया गया है। इसके बाद इस दुकान को ध्वस्त किया जाएगा। वहीं प्रयागराज की कोर्ट ने उमेश पाल की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर समेत कई लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जिन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है उनमें मोहम्मद साजार, नियाज अहमद, मोहम्मद अरशद, राकेश कुमार और कैश मोहम्मद का नाम शामिल है।

फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी

गौरतलब है कि पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण का एक्शन लगातार उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ लगातार देखने को मिल रहा है। इस बीच फरार आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी जा रही है। हालांकि इसके बाद भी घटना में संलिप्त कई मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। वहीं कई आरोपियों के फरार होने के चलते पीड़ित परिवार भी सवाल उठा रहा है।

'पागल को बाहर निकालो' बोलते ही टूट पड़े सेवादार, भक्त ने खोली बाबा की पोल तो मारपीट! देखें VIRAL VIDEO

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh