उमेश पाल हत्याकांड: गुड्डू मुस्लिम पर घोषित किया गया 5 लाख का इनाम, अभी भी कई आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर

Published : Mar 23, 2023, 09:38 AM IST
prayagraj umesh pal

सार

उमेश पाल हत्याकांड से जुड़े आरोपी गुड्डू मुस्लिम पर पुलिस ने 5 लाख का इनाम घोषित किया है। इस बीच पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है। हालांकि कई आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर हैं।

प्रयागराज: यूपी पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ 5 लाख का इनाम घोषित किया है। उमेश पाल बसपा के विधायक राजू पाल की 2005 में हुई हत्या के मामले में गवाह थे। उनपर और उनके दो सुरक्षाकर्मियों पर 24 फरवरी को प्रयागराज में गोलीबारी और बमबाजी की गई थी। इसके बाद तीनों की मौत हो गई थी। सीसीटीवी फुटेज और पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि गुड्डू मुस्लिम पांच प्रमुख आरोपियों में से एक है जो उस हत्याकांड में शामिल था। सीसीटीवी वीडियो में वह बम फेंकते हुए भी कैद है।

नोटिस चस्पा कर मांगा गया जवाब

इस बीच प्रयागराज विकास प्राधिकरण का एक्शन भी आरोपियों के खिलाफ जारी है। पीडीए ने गुड्डू मुस्लिम के बेटे मोहम्मद आबिद की चिकन शॉप पर नोटिस चस्पा किया है। इस कारण बताओ नोटिस में निर्माण की अनुमति न होने की बात कही गई है और 25 मार्च को 11 बजे तक का समय दिया गया है। इसके बाद इस दुकान को ध्वस्त किया जाएगा। वहीं प्रयागराज की कोर्ट ने उमेश पाल की हत्या के मामले में माफिया अतीक अहमद के ड्राइवर समेत कई लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है। जिन लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है उनमें मोहम्मद साजार, नियाज अहमद, मोहम्मद अरशद, राकेश कुमार और कैश मोहम्मद का नाम शामिल है।

फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी

गौरतलब है कि पुलिस और प्रयागराज विकास प्राधिकरण का एक्शन लगातार उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों के खिलाफ लगातार देखने को मिल रहा है। इस बीच फरार आरोपियों की तलाश में कई जगहों पर दबिश भी दी जा रही है। हालांकि इसके बाद भी घटना में संलिप्त कई मुख्य आरोपी पुलिस की पहुंच से दूर हैं। वहीं पुलिस ने इस मामले में अभी तक दो आरोपियों को एनकाउंटर में ढेर किया है। वहीं कई आरोपियों के फरार होने के चलते पीड़ित परिवार भी सवाल उठा रहा है।

'पागल को बाहर निकालो' बोलते ही टूट पड़े सेवादार, भक्त ने खोली बाबा की पोल तो मारपीट! देखें VIRAL VIDEO

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ