सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- पार्टी का साथ देने वालों को प्रताड़ित कर रही है सरकार

Published : Mar 22, 2023, 05:42 PM IST
akhilesh yadav

सार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी की भाजपा सरकार पार्टी का साथ देने वालों को प्रताड़ित कर रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को मीडियोकर्मियों से बातचीत के दौरान राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी का साथ देने वालों को प्रताड़ित कर रही है। इस दौरान उन्होंने आजम खान व उनके परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि आज उनका परिवार इसलिए तकलीफ में है क्योंकि वो समाजवादी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं।

झूठ बोलने वालों से नहीं है कोई उम्मीद

सपा प्रमुख ने आगे किसानों, नौजवानों से किए गए वादों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हुआ। इसके अलावा नौजवानों को नौकरी देने की बात की थी, वह भी अभी तक नहीं दी। अखिलेश आगे कहते है कि झूठ बोलने वालों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है।

बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि सरकार पर्यावरण और वृक्षारोपण को लेकर झूठ बोल रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए। इसके अलावा अखिलेश ने आरिफ और सारस पंछी की दोस्ती टूट जाने पर भी सरकार पर निशाना साधा।

सासर और आरिफ की दोस्ती को लेकर सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने आरिफ और सारस पंछी की दोस्ती टूट जाने पर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गई, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाने वालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है। क्या यही लोकतंत्र है? सरकार सारस छीन रही है तो मोर को दाना खिलाने वाले से मोर छीन लिया जाए।

कानपुर करौली बाबा: समस्या सुनने से लेकर इमरजेंसी इलाज तक हर चीज का रेट है फिक्स, एंट्री के लिए भी कटवानी पड़ती है रसीद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एक्सप्रेस-वे टोल पर CCTV से बनते थे ब्लैकमेल के वीडियो! महिलाओं से ऐसे करते थे वसूली!
खजुराहो में 4 कर्मारियों की रिसॉर्ट में खाना खाने के मौत, सरकार तक मचा हड़कंप