सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP पर साधा निशाना, कहा- पार्टी का साथ देने वालों को प्रताड़ित कर रही है सरकार

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि यूपी की भाजपा सरकार पार्टी का साथ देने वालों को प्रताड़ित कर रही है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को मीडियोकर्मियों से बातचीत के दौरान राज्य सरकार पर गंभीर आरोप लगाए है। उनका कहना है कि भाजपा सरकार समाजवादी पार्टी का साथ देने वालों को प्रताड़ित कर रही है। इस दौरान उन्होंने आजम खान व उनके परिवार का जिक्र करते हुए कहा कि आज उनका परिवार इसलिए तकलीफ में है क्योंकि वो समाजवादी हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबा साहेब आंबेडकर के संविधान को नहीं मानते हैं।

झूठ बोलने वालों से नहीं है कोई उम्मीद

Latest Videos

सपा प्रमुख ने आगे किसानों, नौजवानों से किए गए वादों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था लेकिन वह अभी तक पूरा नहीं हुआ। इसके अलावा नौजवानों को नौकरी देने की बात की थी, वह भी अभी तक नहीं दी। अखिलेश आगे कहते है कि झूठ बोलने वालों से कोई उम्मीद नहीं की जा सकती है।

बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई करे सरकार

इतना ही नहीं अखिलेश यादव ने बातचीत के दौरान यह भी कहा कि सरकार पर्यावरण और वृक्षारोपण को लेकर झूठ बोल रहे है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि बारिश से किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जाए। इसके अलावा अखिलेश ने आरिफ और सारस पंछी की दोस्ती टूट जाने पर भी सरकार पर निशाना साधा।

सासर और आरिफ की दोस्ती को लेकर सरकार पर साधा निशाना

अखिलेश यादव ने आरिफ और सारस पंछी की दोस्ती टूट जाने पर भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वन विभाग की टीम उप्र के राजकीय पक्षी सारस को तो स्वतंत्र करने के नाम पर उसकी सेवा करनेवाले से दूर ले गई, देखना ये है कि राष्ट्रीय पक्षी मोर को दाना खिलाने वालों से स्वतंत्र करने के लिए क्या कार्रवाई की जाती है। क्या यही लोकतंत्र है? सरकार सारस छीन रही है तो मोर को दाना खिलाने वाले से मोर छीन लिया जाए।

कानपुर करौली बाबा: समस्या सुनने से लेकर इमरजेंसी इलाज तक हर चीज का रेट है फिक्स, एंट्री के लिए भी कटवानी पड़ती है रसीद

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News