
प्रयागराज: जंघई इलाके में दो दिन पूर्व अरहर के खेत में मिली छात्रा की लाश मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर घटना का खुलासा किया। गिरफ्त में आए आरोपी प्रीतम ने पुलिस को बताया कि उसने क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर वारदात को अंजाम दिया। प्रीतम ने कहा कि छात्रा किसी दूसरे को चाहने लगी थी और इसी के चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाकत्ल किया बरामद
आरोपी ने छात्रा को खेत में बुलाकर उसके साथ रेप किया। आरोपी के वार से छात्रा बेहोश हो गई और फिर उसने ब्लेड से उसका गला रेत दिया। मामले में पुलिस ने आलाकत्ल को भी बरामद कर लिया है। आरोपी वीरेसांव गांव का रहने वाला है। उसका कहना है कि छात्रा से वह कई वर्षों से प्रेम करता था। लड़की के पिता उसके दूर के रिश्तेदार भी है। ऐसे में उसका आना-जाना भी किशोरी के घर पर था। लड़की जंघई में के पीजी कॉलेज में पढ़ाई कर रही है। प्रीतम आए दिन युवती से मिलता और उससे नजदीकी बढ़ा ली।
क्राइम पेट्रोल सीरियल देखकर बनाया हत्या का प्लान
प्रीतम में बताया कि छात्रा ने इस बीच किसी और से भी नजदीकी बढ़ा ली थी। इस मामले के जानकारी होने के बाद वह आग-बबूला हो गया। प्रीतम में छात्रा से शादी की बात की तो उसने मना कर दिया और इसी के बाद उसकी हत्या का प्लान बनाया गया। पुलिस के अनुसार प्रीतम ने क्राइम पेट्रोल देखकर ही प्रेमिका की हत्या का प्लान तैयार किया। उसने छात्रा से फोन पर बात कर उसे असवा गांव के अरहर के खेत में बुलाया और वहां उसके साथ रेप किया। इसके बाद गर्दन पर वार कर छात्रा को बेहोश किया और फिर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हथियार, मोबाइल, बैग आदि चीजों को भी बरामद कर लिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।