कानपुर करौली बाबा: समस्या सुनने से लेकर इमरजेंसी इलाज तक हर चीज का रेट है फिक्स, एंट्री के लिए भी कटवानी पड़ती है रसीद

Published : Mar 22, 2023, 01:41 PM IST
kanpur karuli baba

सार

कानपुर के करौली बाबा के खिलाफ शिकायत होने के बाद उनकी मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं। इस बीच बाबा के उपचार की रेट लिस्ट भी सामने आई है। जिसके अनुसार बाबा से मुलाकात और आश्रम में एंट्री तक के लिए रसीद कटवानी पड़ती है।

कानपुर: करौली सरकार झाड़फूंक और तंत्रमंत्र के नाम पर बीमारियों को दूर कर इलाज का दावा करते हैं। वह अपने दरबार में मेडिकल ट्रीटमेंट को भी कई बार खुले तौर पर चैलेंज करते हुए नजर आते हैं। बाबा के यहां झाड़ूफूंक, तंत्रमंत्र और हवन से उपचान की रेट लिस्ट तय है। रेट लिस्ट के आधार पर ही सारा काम होता है और आश्रम के अंदर प्रवेश मिलता है।

चंद सालों में खड़ा हुआ 14 करोड़ का साम्राज्य

करौली बाबा की चंद घंटों की कमाई देश के कई बड़े-बड़े डॉक्टरों से भी ज्यादा है। उन्होंने तीन साल में ही 14 करोड़ का जो साम्राज्य खड़ा किया है उसे बनाने में तमाम डॉक्टरों की पूरी उम्र गुजर जाती है। बाबा की सुरक्षा घेरा भी इतना तगड़ा है कि उसे देखकर ही लोग दंग रह जाते हैं। बाबा की सुरक्षा व्यवस्था थ्री लेयर की है। करौली बाबा संतोष सिंह भदौरिया का दावा है कि बड़ी-बड़ी बीमारियां उनके तंत्रमंत्र और हवन से ठीक हो जाती हैं। हालांकि इस उपचार के लिए भक्तों को अच्छा-खासा खर्च भी करना पड़ता है।

रसीद कटवाने के बाद ही हो सकती है मुलाकात

रिपोर्टस के अनुसार बाबा को अपनी समस्या बताने के लिए भक्तों को लवकुश आश्रम में एंट्री करना पड़ता है। बाबा को अपनी समस्या बताने के लिए 2600 रुपए की रसीद कटवानी पड़ती है। इसके बाद यदि आप आश्रम में हवन करवाना चाहते हैं तो फिर आपको हवन किट लेनी पड़ेगी। इस हवन किट की कीमत 3500 रुपए है। हालांकि किसी भी बीमारी या फिर बाधा के लिए हवन 9 दिनों तक चलता है। इसके लिए पूरा पैकेज 31500 रुपए का है। इस दौरान जब आप आश्रम में रुकते हैं तो उसका खर्च अलग से आपको चुकाना पड़ता है। वहीं जो भक्त जल्द ठीक होना चाहते हैं या जिन्हें इमरजेंसी ट्रीटमेंट की आवश्यकता है उनके लिए भी अलग से इंतजाम है। उसके लिए एक दिन का खर्च तकरीबन डेढ लाख रुपए का आता है।

लग्जरी गाड़ियों से चलते हैं बाबा, चारों ओर रहते हैं बाउंसर

बाबा के पास तीन रेंज रोवर गाड़ियां बताई जा रही है। वह जहां भी जाते हैं तो उनका सुरक्षा घेरा साथ में ही रहता है। चारों ओर बाउंसर मौजूद रहते हैं। बाबा का आश्रम पूरी तरह से सीसीटीवी कैमरे से लैस है। आश्रम में प्रतिदिन औसतन 50 हजार से अधिक भक्त आते हैं। आश्रम में एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए भी वाहनों का प्रबंध रहता है। फिलहाल बाबा पर मारपीट का मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस उनके बयान दर्ज करवाने की तैयारी कर रही है।

आयुर्वेदिक डॉक्टर संतोष सिंह भदौरिया किसान नेता से कैसे बना करौली बाबा, बनाया करोड़ों का सम्राज्य

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ