
Fake Embassy in Ghaziabad: गाज़ियाबाद के कवि नगर इलाके में रहने वाला हर्षवर्धन जैन एक आम नागरिक की तरह दिखता था, लेकिन उसके किराए के घर के पीछे चल रही थी एक चौंकाने वाली कहानी, वह खुद को "West Arctica" जैसे काल्पनिक देश का राजदूत बताकर लोगों को ठग रहा था। उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने मंगलवार को उसे गिरफ्तार कर इस हाई-प्रोफाइल फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया।
दरअसल, 'West Arctica', 'Saborga', 'Poulvia' और 'Lodonia' जैसे देश वास्तव में अस्तित्व में ही नहीं हैं। लेकिन हर्षवर्धन ने इन्हें असली दिखाने के लिए अपनी पहचान 'कांसल जनरल' या 'राजदूत' के तौर पर बना ली। फर्जी कूटनीतिक नंबर प्लेट लगी गाड़ियाँ, नकली पासपोर्ट, और विदेश मंत्रालय की मोहर लगे दस्तावेजों का इस्तेमाल कर वह खुद को एक वैश्विक राजनयिक सिद्ध करता रहा।
यह भी पढ़ें: Shocking: नशे में ठोक दी खुद के सिर में तीन इंच की कील! डॉक्टर भी रह गए दंग
STF की शुरुआती जांच में पता चला है कि हर्षवर्धन विदेशी नौकरियों का झांसा देकर आम लोगों और कंपनियों से ठगी कर रहा था। कई मामलों में वह हवाला के जरिए पैसे का लेनदेन भी कर रहा था। शेल कंपनियों और फर्जी दस्तावेजों के जरिए उसने एक संगठित ठगी नेटवर्क खड़ा कर रखा था।
हर्षवर्धन ने लोगों का विश्वास जीतने के लिए प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति जैसे शीर्ष नेताओं के साथ डिजिटल रूप से एडिट की गई तस्वीरें सोशल मीडिया और दस्तावेजों में इस्तेमाल कीं। इससे वह और भी ज्यादा प्रभावशाली दिखता था।
एसटीएफ की कार्रवाई में आरोपी के पास से मिलीं कई चौंकाने वाली चीजें:
अधिकारियों के अनुसार, हर्षवर्धन का नाम पहले भी विवादों में रहा है। 2011 में उसके पास से अवैध सैटेलाइट फोन बरामद हुआ था। इतना ही नहीं, उसका कथित संबंध विवादास्पद धर्मगुरु चंद्रास्वामी और अंतरराष्ट्रीय हथियार डीलर अदनान खशोगी से भी रहा है।
इस मामले में कवि नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। STF ने बताया है कि इस नेटवर्क की गहराई से जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि कितने लोग इसके जाल में फंसे और कहां-कहां तक इसका नेटवर्क फैला हुआ था।
यह भी पढ़ें: अब चारबाग स्टेशन पर व्हीलचेयर फ्री नहीं? यात्रियों से वसूले जाएंगे पैसे
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।