
Ghaziabad Instagram relationship case: UP के गाजियाबाद की ट्रोनिका सिटी में रहने वाली कॉलेज छात्रा रीना (परिवर्तित नाम) एक साधारण जीवन जीती थी। पढ़ाई के साथ वह सोशल मीडिया पर समय बिताया करती थी। इंस्टाग्राम पर उसकी मुलाकात मनीष नाम के युवक से हुई। बातों का सिलसिला शुरू हुआ और जल्द ही दोस्ती प्यार में बदल गई। मनीष पास की एक कंपनी में काम करता था और शुरुआत में खुद को बेहद ईमानदार और भविष्य के लिए गंभीर बताता था।
रीना का भरोसा मनीष पर दिन-ब-दिन बढ़ता गया। वह उसे अपने जीवनसाथी के रूप में देखने लगी थी। मनीष ने भी उससे शादी का वादा किया और इसी वादे के आधार पर दोनों के बीच शारीरिक संबंध बनते रहे। दो साल तक चले इस रिश्ते में रीना पूरी तरह भावनात्मक रूप से जुड़ चुकी थी। उसे पूरा यकीन था कि मनीष उससे शादी करेगा।
लेकिन जब रीना ने सीधा सवाल किया – “तुम मुझसे शादी करोगे ना?” – तो मनीष का रुख अचानक बदल गया। उसने साफ-साफ कह दिया कि वह शादी नहीं कर सकता क्योंकि उसके परिवार वाले इस रिश्ते को मंज़ूर नहीं करेंगे। रीना स्तब्ध रह गई। दो साल की मोहब्बत और सारे वादे एक झटके में झूठ साबित हो गए।
इस धोखे से आहत होकर रीना ने 27 जून 2025 को थाना ट्रोनिका सिटी में मनीष के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। उसने बताया कि मनीष ने बार-बार शादी का भरोसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और अब मुकर रहा है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मनीष को गिरफ्तार किया और अदालत में पेश किया, जहाँ से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
इस केस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि सोशल मीडिया पर पनपने वाले रिश्ते कितने खतरनाक हो सकते हैं। प्यार की आड़ में धोखा देने वाले युवकों पर कानूनी शिकंजा कसना ज़रूरी है। पुलिस युवतियों से अपील कर रही है कि वे भावनाओं में बहकर किसी पर भी आंख मूंदकर भरोसा न करें।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।