गाजियाबाद में हॉरर मर्डर: 'परमात्मा' का आदेश- अनाथ का सिर लाओ, मालामाल हो जाओगे

Published : Aug 17, 2024, 11:33 AM IST
गाजियाबाद में हॉरर मर्डर: 'परमात्मा' का आदेश- अनाथ का सिर लाओ, मालामाल हो जाओगे

सार

दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में एक खौफनाक वारदात में दो युवकों ने एक 29 वर्षीय नशेड़ी की बेरहमी से हत्या कर दी।

दिल्ली से सटे गाज़ियाबाद में एक खौफनाक वारदात में दो युवकों ने एक 29 वर्षीय नशेड़ी की बेरहमी से हत्या कर दी। मुजफ्फरनगर के रहने वाले विकास गुप्ता (24), जो दिल्ली में ऑटो चलाता था, और धनंजय सैनी (22), जो एक ढाबे पर काम करता था, ने अमीर बनने के लिए काला जादू करने का फैसला किया। उन्होंने ई-रिक्शा चालक परमात्मा से सलाह ली, जिसने उन्हें बताया कि अगर वे उसे एक अनाथ का सिर लाकर देंगे तो उन्हें 5-5 लाख रुपये मिलेंगे।

अपने मकसद को अंजाम देने के लिए उन्होंने राजू नाम के एक खोमचे वाले को चुना, जो नशे का आदी था और बिहार के मोतिहारी का रहने वाला था। राजू के माता-पिता बचपन में ही गुजर चुके थे और उसका कोई रिश्तेदार नहीं था। गुप्ता और सैनी ने एक हफ्ते तक राजू से दोस्ती की और उसे शराब पिलाते रहे।

 

22 जून को, गुप्ता और सैनी ने राजू को शराब और नशे का लालच देकर जीटीबी एन्क्लेव स्थित अपने किराए के कमरे में बुलाया। जब राजू नशे में धुत हो गया, तो दोनों ने परमात्मा के साथ मिलकर उसे एक कपड़े से लटकाकर मार डाला। फिर वे शव को गाजियाबाद के पंचशील के पास एक जंगल में ले गए, जहाँ उन्होंने चाकू से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया। सिर को एक बाल्टी में रखकर झाड़ियों में फेंक दिया।

माना जा रहा है कि तीनों ने राजू के कटे हुए सिर के साथ अपने किराए के कमरे में एक काला जादू किया, जिसके बाद परमात्मा सिर लेकर फरार हो गया।

 

उसी दिन बाद में इस वारदात का पता तब चला जब पुलिस को लोनी-भोपुरा रोड पर एक सिर कटा शव मिला। शव की तस्वीरें आस-पास के थानों में भेजी गईं, जिससे राजू के एक रिश्तेदार ने उसकी पहचान की। सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को आरोपियों तक पहुँचने में मदद मिली, जिसमें गुप्ता के चाचा का ऑटो-रिक्शा, जिसका इस्तेमाल अपराध में किया गया था, की पहचान की गई।

गिरफ्तारी के बाद गुप्ता और सैनी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। कथित मास्टरमाइंड परमात्मा अभी भी फरार है। पुलिस ने गुप्ता और सैनी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। परमात्मा की तलाश जारी है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ