
गाजियाबाद। गेमिंग ऐप के जरिए किशोरों के धर्म परिवर्तन के मामले में पुलिसिया जांच में नये नये खुलासे हो रहे हैं। आनलाइन धर्मपरिवर्तन की खबरें मीडिया में आने के बाद लोग खुद पुलिस से संपर्क साध रहे हैं। पुलिस के पास अब तक हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र और चंडीगढ़ से कॉल आ चुकी है। पुलिस को अब तक यूपी समेत इन 5 राज्यों में किशोरों का आनलाइन धर्मपरिवर्तन कराए जाने की जानकारी हासिल हो चुकी है।
साल भर में 100 से ज्यादा किशोर संपर्क में
आनलाइन धर्मपरिवर्तन कराए जाने के गिरोह के मुख्य सरगना शाहनवाज मकसूद उर्फ बद्दो की कॉल डिटेल रिकार्ड से बात का खुलासा हुआ है कि साल भर में करीब 100 से ज्यादा किशोर उसके सपंर्क में आए। इतना ही नहीं उसके बैंक एकाउंट में हर महीने इन्हीं 5 राज्यों से लाखों रुपये भी जमा कराए जा रहे थे। इन राज्यों में यूपी, महाराष्ट्र, गुजरात, चंडीगढ़ और गुजरात शामिल हैं। पुलिस अब उन लोगों के बारे में पड़ताल कर रही है। जिन लोगों ने बद्दो के बैंक खातों में पैसे जमा कराए।
एक कॉलर ने गिरोह द्वारा 400 लोगों के धर्म परिवर्तन कराने का किया दावा
आनलाइन धर्मांतरण के मामले की जांच में आईबी, एटीएस, एलआईयू, क्राइम ब्रांच ओर साइबर सेल लगी है। उधर, महाराष्ट्र से मंगलवार को पुलिस के पास आई एक कॉल में दावा किया गया कि ठाणे में ये गिरोह अब तक 400 लोगों का धर्मपरिवर्तन करा चुका है। फोन करने वाले ने यह भी बताया कि वह काफी लंबे समय से इसी काम में लगा हुआ था। हालांकि पुलिस फोन करने वाले के बारे में भी जांच पड़ताल में जुटी है। अब बद्दो की गिरफ्तारी के बाद से ही इस राज से पर्दा उठने की उम्मीद है। आनलाइन धर्मांतरण के मामले का पाकिस्तानी कनेक्शन भी तलाशा जा रहा है। पर अब तक इस तरफ सुरक्षा एजेंसियों को कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।