अरबपति बने सब्जीवाले का छिन गया सुख और चैन, खाते में 172.81 करोड़ जमा होने के बाद पूछे गए ये सवाल

Published : Mar 06, 2023, 01:24 PM IST
Ghazipur

सार

यूपी के गाजीपुर में सब्जी विक्रेता के खाते में 172.81 करोड़ रुपए आने के बाद उसे इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिला। मामले को लेकर पीड़ित काफी परेशान है। लगातार उससे सवाल किया जा रह है कि यह पैसा कहां से आया।

गाजीपुर: सब्जी विक्रेता के बैंक खाते में 172.81 करोड़ रुपए आने के बाद युवक को आयकर विभाग का नोटिस प्राप्त हुआ। असल में सब्जी विक्रेता को आयकर विभाग का नोटिस मिलने के बाद ही खाते में आई रकम के बारे में पता लगा। मामले में पुलिस और साइबर सेल भी जांच कर रही है। वहीं इस बीच सब्जी विक्रेता घबराकर अपने घर पर ताला लगाकर कहीं चला गया है।

दस्तावेज का इस्तेमाल कर खुलवाया गया खाता

आपको बता दें कि मैगरराव पट्टी के निवासी सब्जी विक्रेता विनोद रस्तोगी के पास में आयकर विभाग वाराणसी का नोटिस आया था। नोटिस में बताया गया कि उसके यूनियन बैंक के खाते में 172.81 करोड़ रुपए हैं और इसका टैक्स नहीं भरा गया है। इस मामले में विनोद घबराकर आयकर विभाग के आफिस पहुंचा। वहां उसके द्वारा खाते का विवरण दिया गया। विनोद को वहां जाने पर ही पता लगा कि उसके नाम पर जो खाता संचालित हो रहा है वास्तव में वह उसका है ही नहीं। लिहाजा उसे यह भी नहीं पता था कि उसके खाते से यह लेनदेन कैसा है और इतनी रकम कहां से आई है। पड़ताल में पता लगा कि किसी ने उसके दस्तावेज का इस्तेमाल करके यह खाता खुलवाया है।

नोटिस मिलने के बाद पुलिस से भी जाकर की शिकायत

आयकर विभाग की ओर से मामले में आश्वासन दिया गया कि वह इस मामले की जांच करेंगे। हालांकि 26 फरवरी को जिले के आयकर विभाग से एक बार फिर से इन्हीं पैसों को लेकर नोटिस जारी किया गया। इस नोटिस में भी सवाल किया गया कि आखिर इतने पैसे कहां से आए और आय का स्त्रोत क्या है? एक बार फिर नोटिस मिलने के बाद सब्जी विक्रेता 4 मार्च को गहमर थाने पहुंचा और उसने प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार को सारी बात बताई। यहां से उसे साइबर सेल भेजा गया। मामले को लेकर अभी तक फिलहाल कुछ भी पता नहीं लग सका है।

चित्रकूट जेल मामला: नगदी और गिफ्ट के बदले होती थी अब्बास और निखत की मिलाई, सीसीटीवी कैमरे भी करवाए जाते थे बंद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी जिला कोर्ट में अमिताभ ठाकुर की पेशी, सुरक्षा के बीच छावनी में बदला कचहरी परिसर
नोटिस दिखाया, मोबाइल छीने और ले गए लाखों, फर्जी CBI बनकर घर में घुसे बदमाश