Ghazipur Accident: गठरियों में लौटे श्रद्धालु! Postmortem वाले डॉक्टर भी कांप गए

Published : Feb 02, 2025, 11:08 AM IST
ghazipur road accident nine deaths bodies packed in bundles ambulance journey gorakhpur

सार

ghazipur road accident गाजीपुर सड़क हादसे में नौ श्रद्धालुओं की मौत के बाद शवों को गठरियों में बांधकर ले जाना पड़ा। परिजन शवों को लेकर गोरखपुर पहुंचे, जहां गांव में मातम पसर गया।

ghazipur road accident। यूपी के गाजीपुर में हुए भीषण सड़क हादसे में मृत श्रद्धालुओं के शवों को गठरियों में बांधकर ले जाना पड़ा। हादसे में कुल नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। मृतकों के परिजन रात में ही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे और आधी रात को चार एंबुलेंस में शवों को लेकर गोरखपुर रवाना हुए।

150 किमी सफर, आधी रात को पहुंचाए गए शव

यह दर्दनाक घटना वाराणसी-गाजीपुर हाईवे पर नंदगंज थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के पास हुई। हादसे में जान गंवाने वाले श्रद्धालुओं का पोस्टमार्टम शुक्रवार रात करीब 12 बजे तक चला, जिसमें डॉक्टरों के पैनल ने वीडियो रिकॉर्डिंग भी की। शवों की हालत इतनी क्षत-विक्षत थी कि अमर सिंह (45) और उनकी बेटी नित्या (5) के शरीर को दो गठरियों में बांधना पड़ा। उनके अंगों को सिलना संभव नहीं था।

परिजनों का दर्द, गांव में मातम

हादसे के बाद जब शव उनके गांव हरदीचक पहुंचे तो पूरे गांव में मातम छा गया। सात शवों के साथ पहुंचे परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया। दुखद माहौल में गांव में चूल्हे तक नहीं जले।

यह भी पढ़ें : UP में बन रहा सबसे लंबा Highway! इन जिलों के 96 की हो गई बल्ले-बल्ले!

दुल्हन की तरह सजाकर दी अंतिम विदाई

हादसे में मारी गईं पुष्पा देवी (40), सुधा चौरसिया (55) और लीलावती (40) को गांव की महिलाओं ने दुल्हन की तरह सजाकर अंतिम विदाई दी। सुब्बाबाजार निवासी इसरावती देवी के पति ने भी भारी मन से उनका अंतिम संस्कार किया।

गंभीर रूप से घायल श्रद्धालुओं को मेडिकल कॉलेज रेफर

हादसे में घायल गंगा (55), लालदेवी (55) और सोमारी (55) को उनके परिजन तीन लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस से बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर ले गए।

प्रशासन का बयान

गाजीपुर एडीएम दिनेश कुमार ने बताया, “हादसे में कुल नौ श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। सभी शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। तीन श्रद्धालुओं की हालत गंभीर है, जिन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर भेजा गया है।”

यह भी पढ़ें : बागेश्वर बाबा को ममता कुलकर्णी ने बताया "नैपी", बोला चुप-चाप बैठ जाओ!

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की सशक्तिकरण नीति से सर्वोदय विद्यालय के छात्रों की राष्ट्रीय स्तर पर चमक
योगी सरकार की बाल श्रमिक विद्या योजना से 20 जिलों में 2000 बच्चों को मिलेगा लाभ