आधी रात को कमरे से आने लगी ऐसी आवाज… तभी खुल गई दादी की नींद, जमकर हुआ हंगामा

Published : Feb 10, 2025, 02:37 PM IST
up news

सार

चंदौसी में प्रेमिका ने मां-बाप की गैरमौजूदगी में प्रेमी को घर बुलाया। इसी बीच आवाज कमरे से आ रही आवाज सुनकर दादी ने कमरे में देखकर दरवाजा बंद कर दिया।

वैलेंटाइन वीक के बीच उत्तर प्रदेश के चंदौसी से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रेमिका ने मां-बाप की गैरमौजूदगी में अपने प्रेमी को घर में बुलाया। इसी बीच कुछ आवाज सुनकर दादी की नींद खुल गई । जब दादी ने अपनी पोती को युवक के साथ कमरे में देखा, तो उन्होंने तुरंत दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और घरवालों को इसकी सूचना दी।  

तीन साल से चल रहा था प्रेम प्रसंग

उत्तर प्रदेश के गर की एक कॉलोनी में रहने वाले एक युवक और युवती को प्यार हो गया। दोनों एक ही ट्यूशन में पढ़ने जाते थे तभी दोनों की मुलाकात हुई। कुछ समय बाद परिवार वालों को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में जानकारी मिली। इसके बाद दोनों परिवार ने अपने बच्चों पर सख्ती शुरू कर दी। युवक के पिता ने दो वर्ष पहले युवक को फरीदाबाद भेज दिया, जहां युवक एक कंपनी में नौकरी करने लगा।

यह भी पढें: Valentine Day से पहले आधी रात को प्रेमी ने किया ये काम, देखकर उड़ गए सबके होश, जांच में जुटी पुलिस

आवाज सुनकर खुली दादी की नींद

शनिवार को युवक किसी काम से अपने घर आया हुआ था। जब इसकी जानकारी युवती को हुई, तो उसने माता-पिता की गैरमौजूदगी में उसे रात में घर बुला लिया। देर रात दादी की नींद खुली, तो उन्हें युवती के कमरे से कुछ आवाजें सुनाई दीं। शक होने पर उन्होंने दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और परिवार के अन्य सदस्यों को बुला लिया।

मौके पर पहुंची पुलिस ने संभाली बात

कुछ ही देर में परिवार के लोग इकट्ठा हो गए और माहौल गर्मा गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को कमरे से निकालकर थाने ले गई। हालांकि, दोनों के प्रेम संबंधों की जानकारी पहले से ही परिवार को थी। कई घंटे तक दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई, जिसके बाद शादी के लिए सहमति बन गई। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मोहित कुमार ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का था, दोनों पक्ष शादी के लिए तैयार हो गए हैं, इसलिए किसी भी कानूनी कार्रवाई की जरूरत नहीं पड़ी।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार का बड़ा ऐलान, अब बाबा साहेब की प्रतिमा को मिलेगी फुल सिक्योरिटी
IndiGo flights : कभी गु्स्सा तो कभी आंसू, वाराणसी में बुजुर्ग यात्रियों का दर्द