Mahakumbh Traffic Jam Video : बाप रे बाप! कभी देखी है इतनी भीड़? ट्रैफिक जाम से श्रद्धालु परेशान

Published : Feb 10, 2025, 01:39 PM IST
Mahakumbh Traffic Jam Video

सार

Mahakumbh Traffic Jam Video प्रयागराज महाकुंभ में भारी भीड़ के कारण किलोमीटर लंबा जाम, संगम स्टेशन अस्थायी रूप से बंद। अखिलेश यादव ने आपातकालीन व्यवस्था की मांग की। प्रशासन का कहना है कि दूर की पार्किंग भी भर गई है।

Mahakumbh Traffic Jam Video : महाकुंभ मेले के दौरान रविवार को प्रयागराज के विभिन्न मार्गों पर कई किलोमीटर तक लंबा ट्रैफिक जाम देखने को मिला। भारी भीड़ के कारण प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन को भी अस्थायी रूप से बंद करना पड़ा। मेला प्रशासन के अनुसार, रविवार शाम 8 बजे तक 1.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु संगम में स्नान कर चुके थे, जबकि 13 जनवरी से 9 फरवरी तक कुल 43.57 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं।

श्रद्धालुओं के लिए इमरजेंसी व्यवस्था की मांग

महाकुंभ में भारी जाम की स्थिति पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार से आपातकालीन व्यवस्था की मांग की। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में फंसे करोड़ों श्रद्धालुओं के लिए तुरंत आपातकालीन व्यवस्था की जाए। हर तरफ जाम में भूखे-प्यासे, बेहाल और थके तीर्थयात्रियों को मानवीय दृष्टि से देखा जाए। आम श्रद्धालु क्या इंसान नहीं हैं?”

यह भी पढ़ें : New Traffic Rule : नहीं माना ये नया नियम तो लेने के देने पड़ जाएंगे! लगेगा मोटा जुर्माना!

अधिक वाहनों की वजह से लंबा जाम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एडीसीपी (यातायात) कुलदीप सिंह ने बताया कि वाहनों की संख्या अत्यधिक बढ़ गई है और यात्री मेला क्षेत्र के अधिक से अधिक करीब पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं, जिससे लंबा जाम लग रहा है। उन्होंने कहा, “हमें मौनी अमावस्या वाली व्यवस्था फिर से लागू करनी पड़ रही है। मौनी अमावस्या पर जितनी भीड़ आई थी, अब भी लगभग उतनी ही भीड़ देखने को मिल रही है।”

उन्होंने बताया कि अब दूर की पार्किंग को भी 50% भर दिया गया है, जबकि नजदीकी पार्किंग स्थल छोटे होने के कारण जल्दी भर जाते हैं। उदाहरण के लिए, आईईआरटी और बघाड़ा पार्किंग की क्षमता 4-5 हजार वाहनों की है, जबकि नेहरू पार्क और बेला कछार जैसी दूरस्थ पार्किंग में 20-25 हजार वाहन खड़े किए जा सकते हैं।

प्रयागराज जंक्शन नहीं हुआ बंद

हालांकि प्रयागराज जंक्शन को पूरी तरह से बंद नहीं किया गया है, लेकिन प्रशासनिक आदेशों के तहत प्रयागराज संगम रेलवे स्टेशन 9 फरवरी सुबह 1:30 बजे से 14 फरवरी रात 12:00 बजे तक यात्री आवागमन के लिए बंद रहेगा। महाकुंभ क्षेत्र के अन्य रेलवे स्टेशनों जैसे प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूसी से नियमित और स्पेशल ट्रेनों का संचालन जारी रहेगा।

यह भी पढ़ें : UP News: इधर-उधर छुआ! वाराणसी में पुलिस वाले की शर्मनाक करतूत! देखें वायरल वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

ODOP 2.0 लॉन्च: योगी सरकार देगी UP के स्थानीय उद्योगों और व्यंजनों को ग्लोबल पहचान
UP में निवेश की रफ्तार तेज: 56000 करोड़ की विदेशी डील्स पर फोकस, CM योगी ने किया रिव्यू