
UP News : वाराणसी में एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह महिलाओं और युवतियों के साथ अशोभनीय हरकतें करता नजर आ रहा है। अधेड़ उम्र का यह पुलिसकर्मी भीड़ का फायदा उठाकर पीछे से महिलाओं को बैड टच कर रहा है और बेखौफ आगे बढ़ता जा रहा है। सबसे हैरानी की बात यह है कि उसे इस बात का अंदाजा तक नहीं कि कोई युवक उसकी इन हरकतों को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर रहा है।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिसकर्मी लगातार भीड़ में महिलाओं और लड़कियों को पीछे से छू रहा है। यह घटना वाराणसी के दशाश्वमेध से गोदौलिया मार्ग की बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें : भोजपुरी गायक उपेंद्र यादव का निधन, सड़क हादसे ने छीना उभरता सितारा
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि अधेड़ उम्र का हेड कांस्टेबल भीड़ में महिलाओं के पीछे चलता है और उन्हें बैड टच करता है। वीडियो में उसने करीब आधा दर्जन महिलाओं और युवतियों के साथ यह हरकत की।
सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही लोग आक्रोशित हो गए हैं। आम जनता इस पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रही है।
यह भी पढ़ें : New Traffic Rule : नहीं माना ये नया नियम तो लेने के देने पड़ जाएंगे! लगेगा मोटा जुर्माना!
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।