
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ऐतिहासिक जीत के बाद मुख्यमंत्री पद को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। कई नाम चर्चा में हैं, लेकिन पार्टी ने अब तक किसी का ऐलान नहीं किया है। इसी बीच बीजेपी सांसद रवि किशन ने एक बड़ा बयान देकर सभी को चौंका दिया है।
मीडिया चैनल से बात करते हुए रवि किशन ने कहा, दिल्ली का मुख्यमंत्री कोई अद्भुत होगा। ये भाजपा है। मुख्यमंत्री ऐसा होगी जिसका नाम सुनकर लोग मुंह बा देंगे।’ इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की संगठन शक्ति पर जोर देते हुए कहा कि पार्टी में कोई भी कार्यकर्ता या पार्षद मुख्यमंत्री बन सकता है। उन्होंने हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्रियों के उदाहरण देते हुए कहा कि बीजेपी में रातों-रात कोई भी स्टार बन सकता है।
यह भी पढ़ें: केजरीवाल बनेंगे पंजाब के सीएम? जानें कांग्रेस का दावा
रवि किशन के बयान के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या दिल्ली को कोई अप्रत्याशित चेहरा बतौर मुख्यमंत्री मिल सकता है? पार्टी जल्द ही दिल्ली के नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेगा। अब सभी की नजरें बीजेपी के फैसले पर टिकी हैं।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।