हिमाचल से आई थी नौकरी की तलाश में, यूपी के इंजीनियरिंग कॉलेज में लगी जॉब, लेकिन उससे पहले...

Published : Jan 07, 2024, 10:40 AM IST
girl suicide

सार

हिमाचल प्रदेश की एक युवती ने उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। युवती की एक इंजीनियरिंग कॉलेज में जॉब भी लग गई थी लेकिन ज्वाइनिंग से पहले उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। 

मथुरा। हिमाचल प्रदेश की युवती न पढ़ाई के बाद नौकरी करने की सोची और यूपी आकर रहने लगी। इस दौरान उसने मथुरा में एक इंजीनियरिंग कॉलेज में जॉब भी लग गई लेकिन नौकरी ज्वाइन करने से पहले उसने मौत को गले लगा लिया। युवती के कमरे से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। फिर उसने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठा लिया फिलहाल इसके कारणों को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है। 

मथुरा जिले के शहर कोतवाली इलाके के कृष्णा विहार कॉलोनी के बृजमोहन पहलवान टावर के तीसरी मंजिल स्थित कमरे में हिमाचल प्रदेश की एक युवती ने अपनी जिंदगी समाप्त कर ली। युवती ने अपने कमरे में ही फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। 

पढ़ें गुरुग्राम में पत्नी की हत्या के बाद पति ने किया सुसाइड, डेढ़ साल का बेटा 24 घंटे तक लाश से चिपक रोता रहा

दिसंबर में लिया था रूम
हिमाचल की युवती शालिनी महाजन जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश मथुरा में 20 दिसंबर से मथुरा में रह रही थी। बीफार्मा करने के बाद वह नौकरी के सिलसिले में यहां आई थीं। मकान मालिक के मुताबिक युवती के बात व्यवहार से भी नहीं लग रहा था कि वह परेशान थी। उसके घर वालों के बारे में जानकारी कर घर में सूचना दी गई है। उसके माता भी यूपी आ रहे हैं। 

बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में दिया था इंटरव्यू
युवती बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज में कुछ दिन पहले ही इंटरव्यू दिया था। इंटरव्यू में शॉर्ट लिस्ट होने पर उसकी नौकरी भी लग गई थी। इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर से उसे नौकरी ज्वाइन करने के लिए कॉल भी किया गया था लेकिन उसने उठाया नहीं। ज्वाइनिंग डेट पर वह कॉलेज नहीं आई तो भी उसे फोन कर जॉब के लिए इंक्वायरी की गई लेकिन कॉल नहीं उठी।

कॉलेज से कुछ लोग घर पहुंचे तो मामला खुला
इंजीानियरिंग कॉलेज की ओर से कई कॉल करने पर भी फोन नहीं रिसीव हुआ तो उन्हें भी डाउट हुआ। क्योंकि शालिनी ने अपना एड्रेस कॉलेज के सामने स्थित बिल्डिंग में ही बताया था इसलिए कॉलेज से कुछ लोग इंक्वायरी करने उसके रूम पहुंचे तो वह अंदर से लॉक था। कई बार नॉक करने पर भी दरवाजा नहीं खुला तो खिड़की खोली तो शालिनी फंदे पर लटकी दिखी।

 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

पंकज चौधरी के जरिए शक्ति संतुलन का क्या है प्लान? गोरखपुर फैक्टर ही सबका ध्यान!
बच्चों की जान बेचकर खड़े किए महल! नकली कफ सिरप माफिया की करोड़ों की दुनिया