चंपा, अर्जुन, हंस, करील...रामायण काल के पेड़ों से सजेगी रामनगरी, यह है अयोध्या अथॉरिटी का प्लान

22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। मंदिर का ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर तैयार कर लिया गया है। इसके साथ ही पूरी रामनगरी में सफाई अभियान चल रहा है।

 

Ram Temple Consecration. अयोध्या में राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां तेजी से जारी हैं। अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी ने रामनगरी में रामायण काल के पेड़ लगाने की शुरूआत कर दी है। विकास प्राधिकरण का कहना है कि 22 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम से पहले पूरे शहर में रामायण काल के पेड़ लगा दिए जाएंगे। इस अभियान के लिए विकास प्राधिकरण ने तेजी से काम शुरू कर दिया है।

रामनगरी में लगाए जाएंगे 50,000 पौधे

Latest Videos

अयोध्या विकास प्राधिकरण की मानें तो रामनगरी में ऐसे 50,000 पौधे लगाए जा रहे हैं, जिनका संबंध रामायण काल से है। प्राधिकरण के नर्सरी डायरेक्टर ने कहा कि मौजूदा समय में 50,000 पौधों का ऑर्डर दिया गया है। दूसरे किस्म के पौधों की खेप भी जल्द आने वाली है, जिसे प्लांट किया जाएगा। प्राधिकरण के वाइस चैयरमैन विशाल सिंह ने कहा कि हमारी प्लानिंग है कि रामायण काल के पौधों को लगाया जाए। इसके अलावा हम हॉर्टिकल्चर प्लांट्स और खूबसूरती बढ़ाने वाले पौधे भी लगाए जा रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी को मुख्य कार्यक्रम में शामिल होंगे और इस दौरान देश-दुनिया के करीब 7 हजार वीवीआईपी भी रहेंगे।

रामलला सुन रहे वेदपाठ

अयोध्या में रामलला विग्रह को वेद पाठ सुनाया जा रहा है। मंदिर निर्माण से जुड़े अधिकारियों ने बताया कि वैदिक मंत्रों से हवन और यज्ञ के साथ वेदपाठ किया जा रहा है। वहीं मंदिर का ग्राउंड फ्लोर बनकर तैयार हो चुका है। राम मंदिर की पहली मंजिल भी बना ली गई है। प्रवेश द्वार पर भगवान हनुमान और गरूण की प्रतिमाएं लगाई गई हैं। 22 जनवरी से पहले अयोध्या में पूरी तैयारी कर ली जाएगी। जहां तक मंदिर की बात है तो यहां 16 जनवरी से ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू हो जाएगा जो कि 22 जनवरी के मुख्य कार्यक्रम के साथ ही समापन होगा। सुरक्षा की व्यवस्था भी हाईटेक की जा रही है। इसके लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की मदद ली जा रही है।

यह भी पढ़ें

राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा: BJP ने की है ऐसी प्लानिंग? हर नागरिक बनेगा राम मंदिर कार्यक्रम का साक्षी

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts