सार
अयोध्या में प्रभु श्रीराम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा (Ram Temple Consecration) का कार्यक्रम 22 जनवरी को आयोजित होगा। इस दिन देश भर से सात हजार से ज्यादा वीवीआईपी लोग अयोध्या में मौजूद रहेंगे।
Ram Mandir Consecration. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देशव्यापी बनाने की तैयारी की जा रही है। भारतीय जनता पार्टी इस अवसर को पूरे देश को राम मय करने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि बीजेपी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का लाइव प्रसारण करेगी ताकि देश के हर नागरिक को इस ऐतिहासिक कार्यक्रम का भागीदार बनाया जा सके।
बीजेपी ने बनाई राम मंदिर कार्यक्रम की प्लानिंग
भारतीय जनता पार्टी के सूत्रों की मानें तो पार्टी नेताओं ने कार्यकर्ताओं से कहा है कि 22 जनवरी के कार्यक्रम के लिए बड़ी स्क्रीन की व्यवस्था की जाए ताकि देश के हर नागरिक को लाइव कार्यक्रम दिखाया जा सके। पार्टी नेताओं का कहना है कि देश का आम आदमी भी खुद को कार्यक्रम में भागीदार समझे, इसलिए लाइव प्रसारण की प्लानिंग की जा रही है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को इस बात के लिए उत्साहित किया जा रहा है कि इस मौके को व्यक्तिगत तौर पर आगे बढ़ाएं ताकि आम आदमी से जुड़ाव हो सके।
बीजेपी ने बनाई बड़ी प्लानिंग
भारतीय जनता पार्टी ने यह भी तैयारी की है कि 22 जनवरी के दिन कंबल वितरण से लेकर भंडारे तक का कार्यक्रम किया जाए। इसके अलावा गरीबों में फल और मिठाई का वितरण किया जाए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित देश के जाने माने दिग्गज राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के दौरान 4 हजार साधू-संतों को विशेष तौर पर आमंत्रित किया गया है। वहीं, करीब 3 हजार जाने-माने लोग भी अयोध्या में मौजूद रहेंगे।
22 जनवरी से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम
अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले मुख्य कार्यक्रम की तैयारियां जोरों से चल रही हैं। इससे पहले 16 जनवरी से ही प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुरू कर दिया जाएगा। वाराणसी के पुजारी लक्ष्मीकांत दीक्षित प्राण प्रतिष्ठा की पूरी प्रक्रिया को संचालित करेंगे। अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम को अमृत महोत्सव का नाम दिया गया है। इस दौरान 1008 हुंडी महायज्ञ का भी आयोजन किया गया है। राम नगरी में कई टेंट सिटी तैयार की गई है, जहां पर मेहमानों को रहने की व्यवस्था है। माना जा रहा है कि प्राण प्रतिष्ठा के इस वृहद कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग जुटेंगे। श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट की मानें तो अतिथियों की संख्या 10 हजार से 15 हजार के बीच हो सकती है।
यह भी पढ़ें