कानपुर सड़क हादसा: डॉक्टर बनकर सबका ख्याल रखने की थी तमन्ना, अधूरा रह गया छात्रा का घरवालों से किया वादा

कानपुर में कार चलाना सीख रहे नाबालिग ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस टक्कर से घायल छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

कानपुर: नवाबगंज में सोमवार सुबह एनएलके स्कूल से महज 150 मीटर की दूरी पर हुए हादसे को देखकर हर कोई दंग रह गया। यहां कार ने ई-रिक्शे पर टक्कर मार दी। टक्कर से ई-रिक्शा पर सवार सभी बच्चे गिर गए। मौके पर मौजूद राहगीरों ने ई रिक्शा को सीधा किया और उसके बाद बच्चों को बाहर निकाला।

ई-रिक्शा से गिरते ही टकराया कल्पना का सिर

Latest Videos

इस टक्कर के दौरान छठी कक्षा की कल्पना सड़क पर गिरी और उसका सिर टकरा गया। कल्पना के सिर से खून बहता देख कुछ लोग उसे लेकर अस्पताल की ओर भागे। हालांकि उसको नहीं बचाया जा सका। परिजन ने बताया कि कल्पना डॉक्टर बनना चाहती थी। इसी के चलते पिता विनोद ने उसे ई-रिक्शे से इसी साल स्कूल भेजना शुरू किया था। पिता अपनी बेटी को कितना मानते थे इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने मकड़ीखेड़ा में खोली मिठाई की दुकान का नाम भी बेटी के नाम पर रखा। पिता विनोद ने बताया कि कल्पना कहती थी कि वह बड़ी होकर डॉक्टर बनेगी और सभी का ख्याल रखेगी।

कार चलाना सीख रहे नाबालिग से हुआ हादसा

इस हादसे के बाद कल्पना के कई ख्वाब अधूरे रह गए। वहीं स्कूल से वापस घर आया 8 साल का भाई अंशुमान अपनी बहन को खोजता रहा। इस बीच घरवानों ने उसे भनक न लगने दी कि कहीं वो परेशान न हो जाए। आपको बता दें कि यह हादसे नवाबगंज थाना क्षेत्र के विष्णुपुरी इलाके में हुआ। जहां सोमवार की सुबह कार चलाना सीख रहे नाबालिग ने बच्चों को स्कूल लेकर जा रहे रिक्शा को टक्कर मार दी। डॉलफिन चौराहे पर हुई इस घटना के बाद पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और एक किशोर को भी हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि कार सीख रहे नाबालिग ने ब्रेक के बजाए एक्सलरेटर दबा दिया और इसी के चलते ई-रिक्शा में कार की टक्कर हो गई। टक्कर लगने से कुल 5 लोग घायल हुए जिसमें 4 बच्चे शामिल है। इस हादसे के बाद छात्रा ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अफजाल अंसारी की संसद सदस्यता खत्म, पिता की राजनीतिक विरासत को संभाल सकती है बेटी नूरिया

Share this article
click me!

Latest Videos

20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
जयपुर अग्निकांड: एक दिन बाद भी नहीं थमा मौत का सिलसिला, मुर्दाघर में लग रही भीड़