नोएडा में 10 लाख की बकरियां चोरी, 70 से 80 हजार की थी एक

नोएडा के सेक्टर 135 में स्थित एक फार्म हाउस से 10 लाख रुपये से अधिक कीमत की एक दर्जन से अधिक बकरियां चोरी हो गईं। घटना 7 और 8 तारीख की दरमियानी रात 3.30 से 4.00 बजे के बीच हुई।

Sushil Tiwari | Published : Aug 17, 2024 10:30 AM IST

आमतौर पर हम पैसे, सोना या कीमती सामानों की चोरी की खबरें सुनते हैं, लेकिन उत्तर प्रदेश से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है जहां 10 लाख रुपये कीमत की बकरियां चोरी हो गईं। नोएडा सेक्टर 135 के एक फार्म हाउस में रहने वाले एक व्यापारी ने अपनी शिकायत में बताया कि 10 लाख रुपये से अधिक कीमत की एक दर्जन से अधिक बकरियां चोरी हो गई हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना 7 और 8 तारीख की दरमियानी रात 3.30 से 4.00 बजे के बीच हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। 

अबुजर कमाल नामक व्यापारी ने बताया कि उनके ग्रीन ब्यूटी फार्म नंबर 5, 6 और 7 से एक दर्जन से अधिक बकरियां चोरी हुई हैं। उन्होंने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि चोर गेट का ताला तोड़कर फार्म हाउस में घुसे और बकरियों को लेकर फरार हो गए। उन्होंने बताया कि हर बकरी की कीमत 70,000 से 80,000 रुपये के बीच है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक्सप्रेस वे पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Latest Videos

 

पुलिस को उम्मीद है कि इतनी बड़ी संख्या में बकरियों को चुराने के कारण आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पिछले साल जुलाई में भी इसी फार्म हाउस से एक लाख रुपये कीमत की सात बकरियां चोरी हो गई थीं। उस मामले की जांच भी अभी जारी है। गौरतलब है कि विजय सेतुपति की फिल्म 'महा राशी' से प्रेरित होकर नोएडा में इसी तरह की कई चोरियां हो चुकी हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा
चंद्रयान-मंगलयान के बाद अंतरिक्ष में भारत की नई उड़ान, जानें अगला मिशन । Venus Orbiter Mission
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता